Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS

Published : Dec 16, 2025, 07:26 PM IST

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी 16 दिसंबर को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने गले लगाकर मोदी का स्वागत किया। बाद में अहमद अली खुद कार चलाकर मोदी को होटल ले गए।

PREV
16

जॉर्डन दौरे के बाद पीएम मोदी मंगलवार को अफ्रीकी देश इथियोपिया पहुंचे। यहां उन्हें रिसीव करने खुद पीएम अबी अहमद अली पहुंचे।  

26

इस दौरान अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इथियोपिया के कल्चर के हिसाब से बच्चों के एक समूह ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।   

36

पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट को भी भव्य तरीके से सजाया गया था। बता दें कि यह मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है। 

46

बाद में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने पीएम मोदी को अपनी कार में बैठाया और खुद ड्राइव करते हुए उन्हें होटल तक ले गए। 

56

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने रास्ते में मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो पहले से तय कार्यक्रम में नहीं था। 

66

इसके बाद दोनों नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत की। बता दें कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपिया के PM के इन खास कामों से PM मोदी के प्रति उनका सम्मान साफ झलकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories