पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को क्यों कहा धन्यवाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। नरेंद्र मोदी ने बाढ़ के चलते पाकिस्तान में जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2022 4:50 PM IST / Updated: Sep 01 2022, 10:45 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से पाकिस्तान (Pakistan flood) में हुए जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई थी। शहबाज ने कहा कि उनका देश इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से उबर जाएगा। शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया कि मैं भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बाढ़ के कारण हुए नुकसान पर शोक व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पाकिस्तान अपने लोगों की ताकत के दम पर इस प्राकृतिक आपदा के दुष्प्रभावों से निपटेगा। 

 

Latest Videos

 

नरेंद्र मोदी ने व्यक्त की थी हार्दिक संवेदना 
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखी हूं। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और सामान्य स्थिति की जल्द बहाली की उम्मीद करते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- बाढ़ ने सत्यानाश की पाकिस्तानियों की फसलें, जब प्याज ने रुलाया, आलू ने तरसाया, तब भारत ही याद आया

बाढ़ के चलते 1100 लोगों की हुई मौत
दरअसल, पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है। बाढ़ से लगभग पूरे पाकिस्तान में त्राहिमाम की स्थिति है। 1100 लोगों की मौत बाढ़ के चलते हुई है। वहीं, 3.30 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। यह देश की कुल जनसंख्या का सातवां हिस्सा है। पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र से बाढ़ से निपटने के लिए 160 मिलियन अमेरिकी डॉलर की तत्काल मदद देने की अपील जारी की थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने पिछले 10 सालों में नहीं देखा बाढ़ का ऐसा खौफनाक मंजर, मिनिस्टर ने मानसून को 'Monster' बताया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh