रूस नहीं यूक्रेन की ओर से दागी गई थी पोलैंड पर गिरी मिसाइल, पोलिश राष्ट्रपति ने दी अहम जानकारी

पोलैंड में गिरी जिस मिसाइल के चलते दो लोगों की मौत हुई थी उसे रूस नहीं यूक्रेन की ओर से दागा गया था। पोलैंड के राष्ट्रपति अंद्रेजेज डूडा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मिसाइल यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम का हो सकता है।
 

वारसा। रूस ने मंगलवार को यूक्रेन (Russia Ukraine War) के 12 शहरों पर एक साथ 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी थी। इनमें से आधी मिसाइलें अपने टारगेट तक पहुंची और उसे तबाह कर दिया। वहीं, करीब आधी मिसाइलों को यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही नष्ट कर दिया। इस दौरान पोलैंड में एक मिसाइल गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। 

पोलैंड अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य संगठन नाटो (North Atlantic Treaty Organization) का सदस्य है। इस सदस्य के किसी एक देश पर हमला संगठन के सभी देशों पर हमला माना जाता है। पोलैंड पर रूसी मिसाइल गिरने की स्थिति में नाटो और रूस के बीच लड़ाई शुरू होने का खतरा था। पोलैंड के राष्ट्रपति अंद्रेजेज डूडा ने बुधवार को ऐसी जानकारी दी है, जिससे यह खतरा कम हुआ है।

Latest Videos

रूस ने पोलैंड पर नहीं किया हमला
अंद्रेजेज डूडा ने कहा कि जो मिसाइल गिरा था वह संभवत: यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम का मिसाइल था। दरअसल, यूक्रेन ने अपने एयर डिफेंस मिसाइल रूसी मिसाइलों को हवा में नष्ट करने के लिए दागे थे। अंद्रेजेज डूडा ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रूस द्वारा जानबूझकर पोलैंड पर मिसाइल से हमला किया गया। अमेरिका की ओर से भी कहा गया है कि पोलैंड पर गिरे मिसाइल के रूस से दागे जाने के सबूत नहीं मिले हैं।

पोलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे और हमारे सहयोगियों के पास जो जानकारी है उसके अनुसार पोलैंड पर गिरा मिसाइल सोवियत संघ के वक्त बना एस-300 रॉकेट था। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इसे रूस द्वारा लॉन्च किया गया था। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि इसे यूक्रेन के एयर डिफेंस फोर्स द्वारा दागा गया था। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मिसाइल के रूस द्वारा दागे जाने की संभावना नहीं है। 

यह भी पढ़ें- रूस को उसकी एक गलती पड़ सकती है भारी, NATO देश मिलकर ले सकते हैं ये फैसला

रूस ने किया था मिसाइलों से सबसे बड़ा हमला
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच 9 महीने से लड़ाई चल रही है। मंगलवार को रूस ने अब तक का सबसे भीषण मिसाइल हमला किया था। रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर 100 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर रूसी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया था। रूस द्वारा पोलैंड सीमा के पास स्थित यूक्रेनी क्षेत्र वॉलिन पर भी मिसाइल से हमला किया गया था। पोलैंड में रूसी मिसाइल के गिरने से रूस ने इनकार किया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उसकी कोई भी मिसाइल पोलिश सीमा से 35 किमी के करीब नहीं गिरी। मलबे की तस्वीरों से पता चलता है कि वह मिसाइल यूक्रेनी S-300 एयर डिफेंस का था।

यह भी पढ़ें- इधर बाली में ऋषि सुनक से मिले नरेंद्र मोदी, उधर ब्रिटेन से आ गई भारतीयों के लिए Good News
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?