पाकिस्तान में मचा सियासी घमासान, इमरान खान ने पंजाब के सीएम से लिया इस्तीफा, परवेज इलाही का बढ़ा कद

Published : Mar 28, 2022, 08:14 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 08:33 PM IST
पाकिस्तान में मचा सियासी घमासान, इमरान खान ने पंजाब के सीएम से लिया इस्तीफा, परवेज इलाही का बढ़ा कद

सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद इमरान खान ने पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार से इस्तीफा ले लिया है। उन्होंने सहयोगी पार्टी पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का सीएम बनाने का फैसला किया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। सोमवार को नेशनल असेंबली में यह प्रस्ताव पेश हो गया। इसके चलते पाकिस्तान में सियासी घमासान मचा है। पीएम की कुर्सी जाते देख इमरान खान बौखला गए हैं। उन्होंने पंजाब (पाकिस्तान के) के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से इस्तीफा ले लिया है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सहयोगी दल पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। 

राजनीतिक संचार पर प्रधानमंत्री के सहयोगी शाहबाज गिल ने ट्विटर पर एक संदेश में यह घोषणा की। बाद में, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने पुष्टि की कि बुजदार ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हबीब ने आगे कहा कि पीएमएल-क्यू ने संयुक्त विपक्ष द्वारा पीएम इमरान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है।

विपक्ष द्वारा औपचारिक रूप से नेशनल असेंबली में पीएम इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के एक घंटे से भी कम समय में ये बड़े घटनाक्रम सामने आए। इस बीच, पीएमएल-क्यू नेता तारिक बशीर चीमा ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा है कि उन्होंने संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और अविश्वास मत पर विपक्ष का समर्थन करेंगे। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, चंद दिनों में हो सकता है बड़ा फैसला

बलूचिस्तान अवामी पार्टी देगी विपक्ष का साथ
दूसरी ओर इमरान सरकार के प्रमुख सहयोगी बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) ने घोषणा की कि उसने विपक्ष के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। यह घोषणा बीएपी के संसदीय नेता नवाबजादा मीर खालिद खान मगसी ने विपक्षी नेताओं शहबाज शरीफ, मौलाना फजलुर रहमान और आसिफ अली जरदारी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में की।

यह भी पढ़ें-  क्या बुशरा बीबी बचा लेंगी इमरान खान की कुर्सी? विपक्ष का आरोप- घर में कर रही हैं रहस्यमयी जादू-टोना

इमरान को कुर्सी बचाने के लिए चाहिए 172 वोट
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 172 वोटों की जरूरत है। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के सदस्यों की संख्या 342 है। इमरान की पार्टी पीटीआई के 155 सांसद हैं। छह राजनीतिक दलों ने इमरान को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था। इनके सदस्यों की संख्या 23 है। कहा जाता है कि सहयोगी दल उनसे नाराज है, इसलिए वे विपक्ष का साथ दे सकते हैं। सहयोगी दलों को वोटिंग से पहले अपने साथ बनाए रखने के लिए इमरान कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का सीएम बनाने का फैसला किया है। पीएमएल-क्यू के सांसदों की संख्या 5 है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?