संयुक्त राष्ट्र की अपील का पोप ने किया समर्थन, कहा- हमारा ध्यान जीवन की लड़ाई पर केंद्रित होना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार को कम करने के लिए पिछले हफ्ते संघर्ष विराम की अपील की थी। पोप ने कहा कि वह समूह में रहने को मजबूर लोगों, खासकर विश्राम गृहों में रहने वाले बुजुर्गों, सैन्य बैरकों में रहने वाले सैनिकों और जेलों मे रहने वाले कैदियों के लिए फिक्रमंद हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 2:49 PM IST

वेटिकन सिटी. पोप फ्रांसिस ने दुनिया भर में चल रहे संघर्ष पर विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की अपील का रविवार को समर्थन किया।

गुतारेस ने कोरोना के रफ्तार को रोकने के लिए की थी अपील

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार को कम करने के लिए पिछले हफ्ते संघर्ष विराम की अपील की थी। पोप ने कहा कि वह समूह में रहने को मजबूर लोगों, खासकर विश्राम गृहों में रहने वाले बुजुर्गों, सैन्य बैरकों में रहने वाले सैनिकों और जेलों मे रहने वाले कैदियों के लिए फिक्रमंद हैं।

पारंपरिक प्रार्थना में पोप ने किया आह्वान

रविवार को अपनी पारंपरिक प्रार्थना में पोप ने मानवीय सहायता गलियारे बनाने और अतिसंवेदनशील स्थिति में मौजूद लोगों पर ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने गुतारेस की अपील का भी हवाला दिया। गुतारेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ हमारे जीवन की लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वैश्विक संघर्ष विराम का आह्वान किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!