मेंटली फिट नहीं पोर्न फिल्मों के स्टार जॉन जेरेमी, जज बोले- केस का सामना नहीं कर सकते

रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पोर्न फिल्मों के स्टार रॉन जेरेमी को लॉस एंजिल्स के एक जज ने मानसिक रूप से अक्षम बताया है। जज की मानें तो जेरेमी किसी भी तरह के केस का सामना करने के लिए मेंटली फिट नहीं है। सुपीरियर कोर्ट के जज रोनाल्ड एस. हैरिस ने यह बात सुनवाई के दौरान कही।

 

Kartik samadhiya | Published : Jan 19, 2023 2:02 PM IST / Updated: Jan 19 2023, 07:37 PM IST

लॉस एंजिल्स. रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पोर्न फिल्मों के स्टार रॉन जेरेमी को लॉस एंजिल्स के एक जज ने मानसिक रूप से अक्षम बताया है। जज की मानें तो जेरेमी किसी भी तरह के केस का सामना करने के लिए मेंटली फिट नहीं है। सुपीरियर कोर्ट के जज रोनाल्ड एस. हैरिस ने यह बात सुनवाई के दौरान कही।

इस बीमारी से जूझ रहे जेरेमी
उन्होंने अभियोजक और जेरेमी के बचाव में लगी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा है कि जेरेमी लाइलाज न्यूरोकॉगनेटिव डिक्लाइन जैसी घातक मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी की ठीक होने की संभावना नहीं है। 

Latest Videos

जेरेमी के वकील ने उन्हें निर्दोश बताया 
इधर, अभियोजक पक्ष ने जज से अनुरोध किया कि इन रिपोर्ट्स का समय- समय पर रिव्यू किया जाए। जेरेमी का कानूनी नाम रोनाल्ड हयात है। अब अगले महीने स्टेट हॉस्पिटल में रखने को लेकर सुनवाई होगी। बता दें, जेरेमी को आज से दो साल पहले 2020 में गिरफ्तार किया गया था। जेरेमी पर 12 रेप और 34 मामले यौन उत्पीड़न के हैं। हालांकि, जेरेमी के वकील ने उन्हें निर्दोष बताया है। 

पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने नाम हैं
जेरेमी पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और जानेमाने एक्टर हैं। उनके फैन की तदाद भी अच्छी खासी है। उनके ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया