धूमधाम से दिवाली मनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, 10 साल की परंपरा को जारी रखेगा व्हाइट हाउस

खबरों के मुताबिक ट्रम्प व्हाइट हाउस में दीप जलाकर दिवाली के ग्रैंड सेलेब्रेशन की शुरुआत करेंगे। भारत में दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जानी है लेकिन अमेरिका तीन दिन पहले ही दिवाली सेलेब्रेट कर लेगा।  

नई दिल्ली. अमेरिकी संसद व्हाइट हाउस में दस साल की परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी दिवाली मनाई जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 अक्टूबर को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस साल भी अमेरिका धूमधाम से भारतीय त्योहार मनाने को उत्साहित है। राष्ट्रपति के तौर पर यह ट्रम्प की तीसरी दिवाली होगी। 

 खबरों के मुताबिक ट्रम्प व्हाइट हाउस में दीप जलाकर दिवाली के ग्रैंड सेलेब्रेशन की शुरुआत करेंगे। भारत में दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जानी है लेकिन अमेरिका तीन दिन पहले ही दिवाली सेलेब्रेट कर लेगा।  

Latest Videos

साल 2009 में ओबामा ने की थी शुरुआत

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की दिवाली सेलेब्रेशन की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2009 में व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना शुरू किया था। नए रा्षट्रपति चुने जाने के बाद ट्रम्प ने भी इस परंपरा को हर साल निभाया है। साल 2017 में उन्होंने ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) में भारतीय-अमेरिकी समुदाय और प्रशासन के कुछ अधिकारियों के साथ दिया जलाकर दिवाली मनाई थी। पिछले साल भी व्हाइट हाउस में दिवाली सेलेब्रेशन हुआ था। आपको बता दें कि अमेरिका में भारत के मुकाबले एक हफ्ते पहले दिवाली शुरू हो जाती है।

मंदिर में होता है भव्य जश्न

अमेरिका में दिवाली से एक हफ्ते पहले शुरू हो गई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने शनिवार को भारतीय-अमेरिकी समुदाय को दिवाली जश्न के लिए बुलाया था। अबॉट ने ट्वीट में कहा, “मैंने गवर्नर बंगले पर कुछ दिए जलाए और भारतीय समुदाय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्सास दौरे पर चर्चा की। हमने अंधेरे पर उजाले की जीत का त्योहार मनाया। इसके अलावा टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद पीट ओल्सन ने लिखा, “इस साल श्री स्वामीनारायण मंदिर में हमारी दिवाली।”

पिछले साल ट्रम्प ने ट्विटर पर दिवाली की शुभकामनाएं दी थी और प्रधानमंत्री मोदी को भी याद किया था। इस बार भी ट्रम्प व्हाइट हाउस में भारतीयों के साथ दिवाली मनाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News