अमेरिका का कूटनीति पर ध्यान, ईरान ने साऊदी हमले की जिम्मेदारी लेने से किया इंकार

Published : Sep 23, 2019, 02:37 PM IST
अमेरिका का कूटनीति पर ध्यान, ईरान ने साऊदी हमले की जिम्मेदारी लेने से किया इंकार

सार

पोम्पिओ ने एक इंटरव्यू में कहा, "राष्ट्रपति ट्रम्प और मैं दोनों कूटनीति को सफल होने का हर अवसर देना चाहते हैं।"

वाशिंगटन (Washington). संयुक्त राष्ट्र में ईरान का मुद्दा उठाने का इरादा जाहिर करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह सऊदी अरब के महत्त्वपूर्ण तेल संयंत्र पर विनाशकारी हमले के मद्देनजर कूटनीति को "सफल होने का प्रत्येक अवसर" देना चाहता है।

ईरान के खिलाफ अमेरिकी सेना की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी को तवज्जो न देते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संबोधन के लिए एक तरह से पृष्ठभूमि तैयार कर रहे थे। पोम्पिओ ने एक इंटरव्यू में कहा, "राष्ट्रपति ट्रम्प और मैं दोनों कूटनीति को सफल होने का हर अवसर देना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और हम यह देखने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं कि इसका एक कूटनीतिक परिणाम निकले। लेकिन इसको लेकर कोई गलती न करें, अगर हम इसमें असफल रहे और ईरान इस तरह से हमला करना जारी रखता है, तो मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रम्प हमारे उद्देश्यों को हासिल करने के लिए आवश्यक निर्णय लेंगे।"

अमेरिका ने तेहरान पर 14 सितंबर को सऊदी अरब के अबकेक संयंत्र और खुराइस तेल क्षेत्र पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया है, जिससे उनमें आग लग गई तथा देश का तेल उत्पादन आधा हो गया। ईरान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इंकार किया है। हमलों की जिम्मेदारी यमन के ईरान समर्थित हुथी विद्रोहियों ने ली है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह