कोरोना फैलाने वाले चीन पर आगबबूला राष्ट्रपति ट्रंप, चीनी फ्लाइट्स पर लगाई रोक, नहीं होगी हवाई यात्रा

 डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से चीन जाने वाली पैंसेजर फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। कोरोना महामारी के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2020 6:04 AM IST

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से चीन जाने वाली पैंसेजर फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कहा कि 16 जून से चीन की सभी पैसेंजर फ्लाइट्स पर अस्थाई रूप से रोक लगाई जाती है। कोरोना महामारी के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि डेल्टा एयरलाइन और यूनाइटेड एयरलाइन ने सरकार से चीन जाने वाली फ्लाइट्स चालू करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। बता दें कि चीन की फ्लाइट्स कोरोना महामारी के दौरान भी चालू रहीं। अधिकारियों ने कहा कि चीन की एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइन, चाइना सदर्न एयरलाइन, हाइनान एयरलाइन जैसी एयरलाइन कंपनियों पर रोक लगाई गई है।
 

चीन पर लगाया था फ्लाइट्स चालू न करने का आरोप
इसके पहले ट्रंप प्रशासन ने 22 मई को चीनी सरकार पर फ्लाइट्स चालू न करने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने 31 जनवरी के बाद सभी नॉन अमेरिकी यात्रियों पर अमेरिका आने से रोक लगा दी थी जो पिछले 14 दिन तक चीन में रहा हो। हाल ही में प्रशासन ने चीन आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। व्हाइट हाउस और ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने इस मामले पर कमेंट करने से मना दिया है। वॉशिंटन की चीन एंबेसी ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh