अमेरिका में 150 साल से मंगलवार को ही क्यों हो रहा मतदान? जानें भारतीय समयानुसार आज कब होगी वोटिंग

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार बहुत ही खास दिन है। इस दिन राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा। को मतदान होगा। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके जो बाइडेन किस्मत आजमा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2020 5:34 AM IST / Updated: Nov 03 2020, 03:02 PM IST

वॉशिंगटन. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार बहुत ही खास दिन है। इस दिन राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा। को मतदान होगा। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके जो बाइडेन किस्मत आजमा रहे हैं। 

भारतीय समय के अनुसार मंगलवार को शाम 4.30 बजे से वोटिंग शुरू होगी। जो बुधवार सुबह 7.30 बजे तक जारी रहेगी। लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका में मंगलवार को ही चुनाव क्यों होता है? इसके पीछे धार्मिक और सामाजिक कारण दोनों हैं। खासबात ये है कि 19वीं शताब्दी से अमेरिका में नवंबर के पहले सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को चुनाव होते हैं। 

Latest Videos

क्यों होते हैं नवंबर में चुनाव?
1845 से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को होता है। यूएस कॉग्रेस ने इसे लेकर एक नियम बनाया था। दरअसल, नवंबर में इसलिए चुनाव कराने का फैसला किया गया ताकि किसानों की खेती प्रभावित ना हो। अमेरिका में नवंबर तक फसल उगाने का काम पूरा हो जाता है। साथ ही ज्यादा सर्दी भी नहीं होती। वहीं, गर्मियों की शुरुआत या वसंत ऋतु में चुनाव होने से किसानों पर प्रभाव पड़ सकता था। 
 
मंगलवार ही क्यों?
1800 के दशक में अमेरिका की बड़ी आबादी कृषि से जुड़ी थी। किसान आमतौर पर सोमवार से शनिवार तक अपने खेतों पर काम करते थे। किसानों को लंबी दूरी तय कर मतदान केंद्रों तक पहुंचना होता था। ऐसे में शनिवार को काम करने के बाद रविवार को चलकर वोट देने के लिए केंद्र तक पहुंचना संभव नहीं था। इसके बाद बुधवार को  मंडियों में अनाज बेचा जाता था। इसके बाद उन्हें लौटना होता था। वहीं, वीकेंड पर चुनाव रखने से भागीदारी पर फर्क पड़ सकता था। ऐसे में चुनाव के लिए मंगलवार ही बचा था। 

ये है धार्मिक वजह?
मंगलवार को चुनाव कराने के पीछे धार्मिक वजह भी मानी जाती है। दरअसल, अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग ईसाई धर्म से जुड़े थे। यहां ज्यादातर लोग संडे को चर्च जाते थे। ऐसे में वीकेंड पर चुनाव रखने पर वोट परसेंट पर भी फर्क पड़ सकता था। 

अमेरिका चुनाव से जुड़ी रोचक खबरें यहां पढ़ें

अमेरिका चुनाव में किस स्टेट की है सबसे अहम भूमिका, कौन लड़ सकता है राष्ट्रपति चुनाव

मां हिंदू ब्राह्मण, पिता ब्लैक ईसाई, ऐसी है उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पैरेंट्स की लवस्टोरी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज, जानिए कब और कैसे होता है चुनाव, इस बार कौन से मुद्दे रहें हावी

अमेरिका में 150 साल से मंगलवार को ही क्यों हो रहा मतदान?

यूं सालभर जूझते हुए कोई अमेरिकी बनता है प्रेसिडेंट, कुछ ऐसी है अमेरिका के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की प्रकिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास