UAE पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE (United Arab Emirates) पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वह UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बातचीत कर रहे हैं।

 

आबू धाबी। दो दिन की फ्रांस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE (United Arab Emirates) पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनकी आगवानी की।

इसके बाद नरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आवास पर गए। यहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। मोहम्मद बिन जायद ने पूरी गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया। मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया। 

Latest Videos

नरेंद्र मोदी पांचवीं बार UAE की यात्रा पर आए हैं। UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ उनकी बातचीत हो रही है। दोनों नेता ऊर्जा, फूड सिक्योरिटी और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा कर रहे हैं।

 

 

COP28 UAE के अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर से पीएम ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने COP28 UAE (28th session of the UN Climate Change Conference of Parties in the UAE) के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर से मुलाकात की। इसके बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि जाबेर के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही। हमने सतत विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इस दिशा में भारत के योगदान विशेष रूप से मिशन LiFE पर प्रकाश डाला गया।

लगातार आगे बढ़ रही भारत और यूएई की रणनीतिक साझेदारी

भारत और यूएई की रणनीतिक साझेदारी लगातार आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी आज शेख मोहम्मद के साथ ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति के अलावा, अन्य मामलों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से भारत और यूएई के बीच संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी। 2015, 2018, 2019 और 2022 में उनकी पिछली यात्राओं ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की नींव रखी है। पीएम मोदी करीब 3.20 बजे दोपहर का भोजन करेंगे और शाम 4.45 बजे भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Louvre Museum में पीएम मोदी के लिए आयोजित हुआ भोज, इससे पहले 1953 में महारानी एलिजाबेथ को मिला था यह सम्मान

दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखी पीएम मोदी की तस्वीर

पीएम मोदी की UAE की आधिकारिक यात्रा से पहले शु्क्रवार शाम को दुबई का बुर्ज खलीफा भारतीय तिरंगे के रंग से रंगा नजर आया। इस दौरान बुर्ज खलीफा पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी दिखी। पीएम मोदी की यूएई यात्रा के बीच भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में मिशन के तौर पर तैनात है। भारतीय नौसेना इलाके में समुद्री सुरक्षा में योगदान दे रही है और समुद्री जहाजों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी शेयर कर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- भारत-फ्रांस की दोस्ती अमर रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट