
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर हैं। सोमवार को यात्रा के पहले दिन वह बर्लिन में थे। दूसरे दिन मंगलवार को वह डेनमार्क पहुंचे। इसके बाद वह फ्रांस की एक दिवसीय यात्रा पर भी जाएंगे। हालांकि, बर्लिन की यात्रा उनकी कई मायनों में महत्वपूर्ण रही और इसकी खासी चर्चा भी हुई। प्रधानमंत्री के तौर पर बीते करीब आठ साल में उनकी यह पांचवी जर्मनी यात्रा थी।
प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल 2015 में पहली बार, मई 2017 में दूसरी बार, जुलाई 2017 में तीसरी बार, अप्रैल 2018 में चौथी बार और 2 मई 2022 को पांचवी बार जर्मनी की यात्रा पर गए। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि उनकी पहली जर्मनी यात्रा 1993 में हुई थी। उस दौरान वे अमरीका से लौट रहे थे और फ्रैंकफर्ट में रूके थे। दावा यह भी किया जा रहा है कि उस समय भी वे जर्मनी में रह रहे कुछ भारतीय परिवार से मिले थे।
बतौर चांसलर शॉल्ज से पहली बार हुई मुलाकात
बहरहाल इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जर्मनी के चांसलर शॉल्ज की मुलाकात पहली बार हुई। शॉल्ज ने दिसंबर 2021 में चांसलर का पद ग्रहण किया है। इससे पहले, शॉल्ज जब वित्त मंत्री थे, तब मोदी के साथ उनकी मुलाकात जी-20 बैठक में हुई थी।
30 साल पुरानी फोटो अब क्यों हो रही वायरल!
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान उनकी पहली यात्रा जो 1993 में की गई थी, से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वह अपने एक सहयोगी के साथ स्टेच्यु के नवीचे खड़े दिख रहे हैं। मोदी अब तक चार बार और बर्लिन की यात्रा कर चुके हैं, मगर 30 साल पुरानी यह फोटो अब वायरल हो रही है।
फोटो में मोदी तब और अब
यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसकी मोदी तब और अब से तुलना कर रहे हैं। करीब 30 साल पुरानी फोटो में मोदी भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर अपने एक सहयोगी के साथ स्टेच्यु के नीचे खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं, जबकि अब मोदी बर्लिन में गॉर्ड ऑफ ऑनर ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
बर्लिन में पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाव, हॉल में गूंजा वंदे मातरम्
मोदी की 5 बड़ी बातें जो विदेशों में रह रहे भारतीयों को कर रहा गौरवान्वित-PHOTOS
मोदी हमारी जान-देश की शान...गुनगुनाते रहे लोग लेकिन मोदी का ध्यान बच्चे पर था
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।