यूरोप दौरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी की 30 साल पुरानी बर्लिन यात्रा की फोटो हुई वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 साल पहले की गई जर्मनी यात्रा की फोटो वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बर्लिन में थे। दावा किया जा रहा है कि उनकी पहली बर्लिन यात्रा 1993 में हुई थी। तब वह भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर वहां मौजूद थे। मोदी उस समय अमरीका से भारत लौट रहे थे। 

Ashutosh Pathak | Published : May 3, 2022 12:58 PM IST / Updated: May 03 2022, 06:29 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर हैं। सोमवार को यात्रा के पहले दिन वह बर्लिन में थे। दूसरे दिन मंगलवार को वह डेनमार्क पहुंचे। इसके बाद वह फ्रांस की एक दिवसीय यात्रा पर भी जाएंगे। हालांकि, बर्लिन की यात्रा उनकी कई मायनों में महत्वपूर्ण रही और इसकी खासी चर्चा भी हुई। प्रधानमंत्री के तौर पर बीते करीब आठ साल में उनकी यह पांचवी जर्मनी यात्रा थी। 

प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल 2015 में पहली बार, मई 2017 में दूसरी बार, जुलाई 2017 में तीसरी बार, अप्रैल 2018 में चौथी बार और 2 मई 2022 को पांचवी बार जर्मनी की यात्रा पर गए। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि उनकी पहली जर्मनी यात्रा 1993 में हुई थी। उस दौरान वे अमरीका से लौट रहे थे और फ्रैंकफर्ट में रूके थे। दावा यह भी किया जा रहा है कि उस समय भी वे जर्मनी में रह रहे कुछ भारतीय परिवार से मिले थे। 

Latest Videos

 

 

बतौर चांसलर शॉल्ज से पहली बार हुई मुलाकात
बहरहाल इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जर्मनी के चांसलर शॉल्ज की मुलाकात पहली बार हुई। शॉल्ज ने दिसंबर 2021 में चांसलर का पद ग्रहण किया है। इससे पहले, शॉल्ज जब वित्त मंत्री थे, तब मोदी के साथ उनकी मुलाकात जी-20 बैठक में हुई थी। 

30 साल पुरानी फोटो अब क्यों हो रही वायरल!
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान उनकी पहली यात्रा जो 1993 में की गई थी, से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वह अपने एक सहयोगी के साथ स्टेच्यु के नवीचे खड़े दिख रहे हैं। मोदी अब तक चार बार और बर्लिन की यात्रा कर चुके हैं, मगर 30 साल पुरानी यह फोटो अब वायरल हो रही है। 

फोटो में मोदी तब और अब 
यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसकी मोदी तब और अब से तुलना कर रहे हैं। करीब 30 साल पुरानी फोटो में मोदी भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर अपने एक सहयोगी के साथ स्टेच्यु के  नीचे खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं, जबकि अब मोदी बर्लिन में गॉर्ड ऑफ ऑनर ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

बर्लिन में पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाव, हॉल में गूंजा वंदे मातरम्

मोदी की 5 बड़ी बातें जो विदेशों में रह रहे भारतीयों को कर रहा गौरवान्वित-PHOTOS

बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी ने 37 साल पुराना किस्सा सुनाते हुए राजीव गांधी पर कसा तंज, कहा- अब ऐसा नहीं होता

मोदी हमारी जान-देश की शान...गुनगुनाते रहे लोग लेकिन मोदी का ध्यान बच्चे पर था

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!