ऐसे इंटरव्यू से खौफ खाएंगे पत्रकार, पूछा कड़ा सवाल तो तोड़ दी नाक, Video

Published : Apr 05, 2025, 07:05 PM ISTUpdated : Apr 05, 2025, 07:07 PM IST
Savannah Craven Antao Assaulted

सार

न्यूयॉर्क में एक इंटरव्यू के दौरान प्रो-लाइफ एक्टिविस्ट सवाना क्रेवन एंटाओ पर हमला। महिला ने बहस के दौरान मुक्का मारकर नाक तोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Savannah Craven Antao Assaulted: अमेरिका के न्यूयॉर्क में इंटरव्यू के दौरान सड़क पर झगड़ा हो गया। प्रो लाइफ एक्टिविस्ट सवाना क्रेवन एंटाओ एक महिला का इंटरव्यू कर रहीं थीं। दोनों सड़क पर थे। इस दौरान कड़े सवाल किए जाने से महिला भड़क गई और मुक्का मारकर एंटाओ का नाक तोड़ दिया।

घटना गुरुवार की है। एंटाओ प्रो-लाइफ एडवोकेसी समूह लाइव एक्शन की रिपोर्टर हैं। वह एक महिला से गर्भपात और प्रो-लाइफ विचारों पर चर्चा कर रहीं थी। इसी दौरान महिला ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गईं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया लाइव वीडियो

इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एंटाओ कैमरा के सामने एक महिला से बातचीत कर रही है। दोनों के बीच जीवन की पवित्रता और गर्भपात की नैतिकता को लेकर गरमागरम बहस होती है। बात इतनी बढ़ जाती है कि महिला रिपोर्टर पर हमला कर देती है।

 

 

फुटेज में दिखाया गया है कि महिला एंटाओ के चेहरे पर दो बार वार करती है। इससे एंटाओ खून से लथपथ और जख्मी हो गई। उन्हें कैमरे से दूर होना पड़ा। इंटरव्यू के दौरान एंटाओ ने कहा, "आप बच्चे पैदा करने की महत्ता को नहीं समझतीं। मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जिसने यह स्वीकार किया कि वे पालन-पोषण देखभाल में शिशुओं की हत्या करने तथा दुर्व्यवहार का शिकार हुए बच्चों की हत्या करने को सही मानेंगे।"

इंटरव्यू के बीच में ही महिला ने कहा, "यह मुद्दा नहीं है" और एंटाओ के चेहरे पर दो घूंसे जड़ दिए। हमलावर के घटनास्थल से भाग जाने पर रिपोर्टर को कैमरे से दूर कर दिया गया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?