इमरान खान की पार्टी के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ मारे, बाल खींचे, जंग का मैदान बना पंजाब विधानसभा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पार्टी पीटीआई के विधायकों ने शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानभा में डिप्टी स्पीकर के साथ मारपीट की। उनपर लोटे फेंके गए। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। इमरान खान को विपक्षी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव की मदद से सत्ता से हटा दिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी इमरान खान (Imran khan) की पार्टी पीटीआई की सरकार है। इसके खिलाफ भी विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। 

शनिवार को पंजाब के नए सीएम का चुनाव होना था, लेकिन इससे पहले ही विधानसभा जंग का मैदान बन गया। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मोहम्मद मजारी के साथ मारपीट की। उन्हें थप्पड़ मारे गए और उनके बाल खींचे गए। पीटीआई के सदस्यों ने उनपर लोटा भी फेंका। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह डिप्टी स्पीकर को बचाया और विधानसभा से बाहर ले गए। 

Latest Videos

 

 

नया सीएम चुनने का सत्र हंगामे के बीच टला
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन के विधायकों के आमने-सामने आने के कारण पंजाब विधानसभा (पीए) का सत्र विलंबित हो गया है। शनिवार को नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए सुबह 11:30 बजे सत्र शुरू होने वाला था, लेकिन हंगामे के चलते इसे टालना पड़ा।

पीटीआई सदस्यों ने विपक्षी बेंच पर लोटे फेंके
विधानसभा में दोनों पक्षों ने नारेबाजी की। इस दौरान पीटीआई सदस्यों ने विपक्षी बेंच पर लोटे फेंके। जब डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मोहम्मद मजारी (जो आज के सत्र की अध्यक्षता करने वाले थे) ने विधानसभा में प्रवेश किया तो ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने उनपर हमला कर दिया। उनपर लोटे फेंके गए और उन्हें घेरने की कोशिश की गई। मजारी को असेम्बली गार्ड्स ने फौरन उनके चेंबर में शिफ्ट कर दिया।

परवेज इलाही और हमजा शहबाज के बीच है सीएम पद के लिए मुकाबला
विधानसभा के अंदर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब एसएसपी ऑपरेशंस सिविल कपड़ों में पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ पहुंचे। बता दें कि सीएम पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन (पीएमएलक्यू और पीटीआई) के उम्मीदवार परवेज इलाही और पीएमएल-एन के हमजा शहबाज के बीच कड़ी टक्कर है। हमजा शहबाज संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें- इमरान ने गिफ्ट में मिला हीरे का हार 14 करोड़ में दुबई में बेच डाला; पीएम शहबाज ने लगाए आरोप

पैरामिलिट्री रेंजर्स तैनात
परवेज इलाही वर्तमान में विधानसभा के अध्यक्ष हैं, लेकिन चूंकि वह मुख्यमंत्री के उम्मीदवारों में से एक हैं, इसलिए वह सत्र की अध्यक्षता नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले और बाद में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विधानसभा और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की मदद के लिए पैरामिलिट्री रेंजर्स को भी बुलाया गया है।

.यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा- पाकिस्तान के परमाणु हथियार नहीं हैं सुरक्षित, सेना ने दिया करारा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi