सार
पाकिस्तान की सत्ता बदलते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) किसी भी तरह से इमरान सरकार और उन्हें घेर रहे हैं। ताजा मुद्दा पीएम को मिले गिफ्ट बेचने का है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटाए गए प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर तोहफे में मिला हीरे का हार बेचने का आरोप लगाया है। शहबाज ने कहा कि इमरान ने आभूषण सहित तमाम बेशकीमती तोशखाना उपहार बेचकर राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाया है। गाौरतलब है कि पाकिस्तानी कानून के मुताबिक देश के कानून के अनुसार विदेशी राष्ट्र के गणमान्य व्यक्तियों से मिले हुए किसी भी उपहार को देश के तोशखाना (सरकारी कोषागार) में रखा जाना चाहिए।
शहबाज का दावा- आरोपों की पुष्टि कर सकता हूं
पाकिस्तान मीडिया हाउस जियो न्यूज के मुतबिक गुरुवार का पाकिस्तानी पीएम हाउस पर इफ्तार की दावत में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ये आरोप लगाए। शहबाज ने दावा किया कि वे इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि इमरान खान ने तोशखाना से उपहार लिए और उन्हें दुबई में 14 करोड़ रुपए (7.6 लाख अमेरिकी डॉलर) में बेच डाला।
घड़ियां, गंगल और हीरे के आभूषण मिले थे
शहबाज ने कहा कि इमरान को प्रधानमंत्री के तौर पर जो उपहार मिले थे, उनमे हीरे के आभूषण, कंगन, घड़ियां और सेट शामिल थे। शहबाज ने कहा कि इमरान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार तोशखाना से रखे गए उपहारों के बारे में जानकारी नहीं दे रही थी। शहबाज ने बताया कि पाकिस्तान की केंद्रीय जांच एजेंसी एफआईए ने तोशखाना से कीमती हार बेचने और राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के मामले की जांच कर रही है।
हाईकोर्ट में मामले को लेकर याचिका
दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें तोशखाना का ब्योरा मांगा गया है। इस याचिका के बारे में सवाल पूछने पर इमरान ने कहा था कि गोपनीयता के कारण इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है। अब शहबाज ने हीरे के आभूषण बेचने का आरोप लगाया है, जिससे इमरान नए संकट में फंस सकते हैं।
फवाद चौधरी बोले - इमरान ने सरकार से खरीदी थी घड़ी
आरोपों के बीच पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि इमरान ने सरकार से एक घड़ी खरीदी थी। यह घड़ी किसी देश से उपहार में मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शहबाज नहीं समझ पा रहे हैं कि खान के खिलाफ आरोप कैसे लगाया जाए।
पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा- पाकिस्तान के परमाणु हथियार नहीं हैं सुरक्षित, सेना ने दिया करारा जवाब
क्या है नियम
पाकिस्तान के नियमों के मुताबिक दूसरे राज्य या किसी देश से कोई उपहार मिलता है तो उसे तोशखाना के पास जमा कराना होता है। यदि प्रधानमंत्री उपहार रखना चाहते हैं, तो उन्हें उसके मूल्य के बराबर राशि का भुगतान करना होगा ,जो एक नीलामी के माध्यम से तय की जाती है।
राजनीति के बड़े खिलाड़ी है शहबाज शरीफ, जानिए क्यों कहा जा रहा पाकिस्तान का माइकतोड़ प्रधानमंत्री