
वर्ल्ड न्यूज। पुलित्जर पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड की सिफारिशों पर कई कैटेगरी में विनर्स के नाम जारी कर दिए है। कविता के क्षेत्र में इस बार ब्रेंडन सोम को सम्मानित किया गया है तो वहीं खोजी पत्रकारिता के लिए द न्यूयॉर्क टाइम्स की हन्ना ड्रेयर को पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है।
जर्नलिज्म में ये रहे विजेता
फिक्शन और नाटक में हुए सम्मानित
फिक्शन स्टोरी में ‘नाइट वॉच’ के लिए अमेरिकी उपन्यासकार जेने ऐनी फिलिप्स सम्मानित हुईं। वहीं नाटक के लिए प्राइमरी ट्रस्ट नाम के नाटक को अमेरिकी नाटककार एबोनी बूथ सम्मानित किए गए।
ऑटोबायोग्राफी, पोइट्री के लिए ये सम्मानित
संस्मरण और आत्मकथा के लिए लिलियानाज इनविंसिबल समर: ए सिस्टर्स सर्च फॉर जस्टिस ( Liliana’s Invincible Summer: A Sister’s Search for Justice) नाम की शानदार किताब के लिए लेखक क्रिस्टीना रिवेरा गार्जा को पुरस्कृत किया गया। वहीं कविता के लिए ब्रैंडन सोम को उनकी किताब ट्रिपस के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही संगीत के क्षेत्र में टायशॉन सोरे की ओर से रचित संगीत एडैगियोके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।