
नई दिल्ली। रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन का 24–27 घंटे का भारत दौरा सिर्फ एक सामान्य राजनयिक यात्रा नहीं है, बल्कि इसे दोनों देशों के रिश्तों में आने वाले अगले दशक का रोडमैप माना जा रहा है। कूटनीति जानने वाले लोग कह रहे हैं कि यह विज़िट बेहद सटीक तरीके से प्लान की गई है-हर मिनट का एजेंडा तय है, हर मीटिंग की खास अहमियत है और हर अनाउंसमेंट का रणनीतिक संकेत। टॉप सोर्सेज के अनुसार, यह दौरा उन दुर्लभ यात्राओं में से है जिसमें पुतिन सिर्फ कुछ घंटों में 10 इंटर-गवर्नमेंटल समझौते, 15 से ज्यादा बड़े बिज़नेस MoU, 2030 का रोडमैप और कई नई साझेदारियों पर मुहर लगा सकते हैं। क्या पुतिन का यह 'पावर विज़िट' भारत–रूस रिश्तों को अगले स्तर पर ले जाने वाला है? इस लेख में हम समझेंगे कि इस दौरे में क्या होने वाला है, वो 5 प्रमुख बातें, जिनमें शामिल हैं कि कौन-कौन से समझौते साइन होंगे और आखिर ऐसी क्या बात है जो इस विज़िट को इतना खास बना रही है।
पुतिन 4 दिसंबर की शाम दिल्ली पहुंचते ही सीधे एक ऐसी बैठक में शामिल होंगे जिसके बारे में सिर्फ यह कहा जा रहा है-‘रिस्ट्रिक्टेड मीटिंग’।
इस बैठक में सिर्फ तीन लोग होंगे:
सूत्रों के मुताबिक, इसी बैठक में “नीति तय होगी” और यह मुलाकात इस दौरे के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक मानी जा रही है। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर पुतिन के लिए प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे-एक ऐसा संकेत जो बताता है कि दोनों नेताओं की बातचीत का लेवल पूरी तरह व्यक्तिगत और भरोसे पर आधारित होगा।
अगली सुबह पुतिन को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। कूटनीति में यह शेड्यूल सिर्फ औपचारिकता नहीं माना जाता। इसे अक्सर “मैसेजिंग डिप्लोमेसी” भी कहा जाता है-जहां प्रतीकात्मक कार्यक्रम रिश्तों की गर्माहट और सम्मान का संकेत देते हैं।
हैदराबाद हाउस इस दौरे का केंद्रीय स्थान बनने वाला है। यहाँ तीन पड़ाव होंगे:
1. छोटी बैठक
केवल चुनिंदा नेताओं और अधिकारियों के बीच।
2. विस्तृत बैठक
पूरे डेलीगेशन के स्तर पर बातचीत होगी।
3. बड़े आर्थिक फैसलों का ऐलान
यहां इन समझौतों और डॉक्यूमेंट्स पर मुहर लग सकती है:
इन बैठकों के बाद PM मोदी द्वारा पुतिन के सम्मान में एक ऑफिशियल लंच / दावत भी आयोजित होगी।
इस विज़िट का सबसे दिलचस्प पहलू है-रूस का इंडियन Big Cat Alliance में शामिल होना। यह PM मोदी का ग्लोबल प्रोजेक्ट है, जिसमें भारत ने दुनिया को टाइगर, लायन, लेपर्ड जैसी बड़ी बिल्लियों की सुरक्षा को लेकर इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का प्रस्ताव दिया था। अब रूस इसका हिस्सा बनने जा रहा है, जो एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। इसके साथ ही पुतिन RT इंडिया के लॉन्च और रूस-भारत बिज़नेस फोरम में भी हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों को आर्थिक और मीडिया सहयोग के नए द्वार खोलने वाला कदम माना जा रहा है।
इस विज़िट की सबसे रोचक बात यह है कि पुतिन के साथ आने वाला डेलीगेशन बेहद शक्तिशाली है।
इसमें शामिल हैं:
ध्यान देने वाली बात यह है कि रूस के विदेश मंत्री लावरोव इस ट्रिप में नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनके डिप्टी मिनिस्टर आंद्रेई रुडेंको मौजूद रहेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े डेलीगेशन से सिर्फ एक ही संकेत मिलता है-रूस भारत के साथ नए आर्थिक और तकनीकी मोर्चों पर तेजी से आगे बढ़ना चाहता है।
पुतिन शुक्रवार देर शाम वापस मॉस्को के लिए रवाना हो जाएंगे। यानी 24–27 घंटे की यह विज़िट भले ही छोटी हो, लेकिन इसकी इंटेंसिटी, मीटिंग्स का लेवल और फैसलों की गहराई इसे बेहद महत्वपूर्ण बनाते हैं। विश्लेषक कह रहे हैं कि यह विज़िट भविष्य के भारत–रूस समीकरणों का ब्लूप्रिंट तैयार कर सकती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।