राजशाही परिवार पर कोरोना का कहर, Prince Charles के बाद पत्नी Camilla भी पॉजिटिव हुईं

Published : Feb 14, 2022, 07:25 PM IST
राजशाही परिवार पर कोरोना का कहर, Prince Charles के बाद पत्नी Camilla भी पॉजिटिव हुईं

सार

चार्ल्स ने पहले मार्च 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने के बाद उन्होंने स्कॉटलैंड में रानी के बाल्मोरल एस्टेट में एक सप्ताह सेल्फ आइसोलेशन में बिताया था। चार्ल्स और कैमिला दोनों ने बूस्टर डोज ले लिया है।

लंदन। शाही परिवार कोरोना (Corona) की वजह से संकट में है। प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) की पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवाल (Duchess of Cornwall), कैमिला (Camilla) की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। प्रिंस चर्ल्स की रिपोर्ट इनके पहले पॉजिटिव आई थी। लंदन में उनके कार्यालय ने सोमवार को जानकारी दी है। 

क्लेरेंस हाउस (Clarence House) के प्रवक्ता ने कहा कि 74 वर्षीय कैमिला सेल्फ आइसोलेशन में हैं। गुरुवार प्रिंस चार्ल्स की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह क्वारंटीन हो गए थे। 

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को लेकर सभी चिंतित

शाही परिवार में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला के कोविड पॉजिटिव आने के बाद सभी चिंतित हैं। वजह यह कि दो दिनों पहले ही प्रिंस चार्ल्स अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मिले थे। इससे इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि कहीं ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी ने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को वायरस ट्रांसफर तो नहीं कर दिया होगा।

प्रिंस पूर्व में भी हो चुके हैं संक्रमित

चार्ल्स ने पहले मार्च 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने के बाद उन्होंने स्कॉटलैंड में रानी के बाल्मोरल एस्टेट में एक सप्ताह सेल्फ आइसोलेशन में बिताया था।

प्रिंस और उनकी पत्नी दोनों ने बूस्टर डोज लिया 

चार्ल्स और कैमिला दोनों ने बूस्टर डोज ले लिया है। इन लोगों ने जनता को भी ऐसा करने का आग्रह किया है।

बीते सप्ताह कैमिला ने किया था कई कार्यक्रमों में हिस्सा

कैमिला का पिछला सप्ताह काफी व्यस्त रहा। वह बीते सप्ताह गुरुवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की थीं। उन्होंने एक यौन उत्पीड़न क्लिनिक का दौरा किया। इसके अलावा एक सामुदायिक रसोई का उद्घाटन किया और एक चैरिटी का दौरा किया जो अपराध के पीड़ितों के साथ काम करती है।

महारानी के 70 साल राजसिंहासन पर हुए पूरे

महारानी गद्दी पर 70 साल पूरे कर रही हैं। उन्होंने इस महीने घोषणा की कि उसे उम्मीद है कि चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला को क्वीन कंसोर्ट के रूप में जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ABG शिपयार्ड कंपनी और डायरेक्टर्स पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया FIR

United Nations के पांच कर्मचारियों का Al-Qaeda ने किया अपहरण, कबिलाई नेताओं ने रिहाई के लिए शुरू की बातचीत

पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, दंगे के बाद खौफ से कोई गवाह नहीं रहा था सामने

बीजेपी ने किरीट सौमैय्या का आरोपः महाराष्ट्र सरकार ने एक चायवाले को दिया 100 cr के कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ