Russia की है Rahul Mahajan की तीसरी बीवी, Ukraine से चल रही जंग को लेकर जानें क्या बोली Natalya Ilina

बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) राहुल महाजन ने 3 शादियां की हैं। राहुल महाजन की तीसरी पत्नी नताल्या इलीना (Natalya Ilina) रूस की हैं। इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच नताल्या ने अपनी चिंता जाहिर की है।

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) राहुल महाजन ने 3 शादियां की हैं। राहुल महाजन की तीसरी पत्नी नताल्या इलीना (Natalya Ilina) रूस की हैं। इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच नताल्या ने अपनी चिंता जाहिर की है। नताल्या ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन और रूस में रहने वाले अपने परिवार और रिश्तेदारों को लेकर चिंता जताई है। बता दें कि Natalya Ilina का यूक्रेन और रूस दोनों ही गहरा नाता है। दोनों ही देशों में उनके फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदार और दोसत रहते हैं।

Natalya ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी पोस्ट में लिखा- मेरी दादी रशियन, जबकि दादाजी जर्मन थे। मेरे नाना रशियन थे और नानी यूक्रेन की। मेरा परिवार दूसरे विश्वयुद्ध के बाद बना, जब रशियन और जर्मन दोनों एक दूसरे के खिलाफ थे। अब रशियन्स को यूक्रेनियन्स के विरोध में देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे एक ही परिवार के लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा हो। 

Latest Videos

Natalya ने आगे लिखा- दोनों देशों के बीच जंग देखकर मेरे दिल के कई टुकड़े हो गए हैं। इस वक्त चुप रहना भी कठिन है और कुछ बोलना भी। इन हालातों को देखकर मैं परेशान हो गई हूं। खबरें देख रही हूं और यूक्रेन में रह रहे अपने दोस्तों से लगातार कॉन्टैक्ट में हूं। मैं किसी की साइड नहीं ले सकती। मैं सिर्फ मानवता के साथ हूं। मैं रशियन भी हूं और यूक्रेनियन भी। मेरा दिल दोनों देशों के साथ है। मैं शांति के साथ ही युद्ध ना हो, इसकी प्रार्थना करती हूं। 

Natalya को भगवद्गीता सिखाते हैं Rahul : 
कुछ साल पहले राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने एक इंटरव्यू में कहा था- हम दोनों रेलवे ट्रैक की तरह हैं। एक-दूसरे के मामलों में बहुत ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते हैं और एक-दूजे को स्पेस भी देते हैं। हम बैलेंस बनाकर चलते हैं ताकि हमारी शादी सही ट्रैक पर चलती रहे। वो (नताल्या) रशियन है लेकिन अब हिंदू धर्म अपना चुकी है। मैं उसे हमेशा भगवान शिव और पार्वती का उदाहरण देता हूं। मैं कहता हूं कि पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती की तरह होना चाहिए। हम उन्हें अपने रिश्ते में आदर्श की तरह रखते हैं। इतना ही नहीं, राहुल ने कहा कि मैं नतालिया को भगवद्गीता सिखाता हूं और हम साथ में कई धार्मिक किताबें भी पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि हमें एक सही जीवनसाथी और फैमिली तलाशने के लिए एक अच्छे भाग्य की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें :
बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा