
Temple In Pakistan: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की गूंज पूरे दुनिया में सुनाई दी। दुनियाभर से लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे। पाकिस्तान से भी कुछ लोग आए, लेकिन भारत-पाक रिश्तों में तनाव होने के कारण सभी के लिए आना आसान नहीं था। बता दें कि पाकिस्तान के एक गांव में कुछ ऐसा हो रहा है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पाकिस्तान के लोगों ने सपने को सच कर दिखाया है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के एक गांव में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो इन दिनों स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। व्लॉगर माखन राम ने ये जानकारी लोगों के साथ साझा की। मंदिर के निर्माण में गांव के ही पुजारी थारूराम ने अहम भूमिका निभाई है।
व्लॉगर माखन राम के अनुसार, जब वह इस मंदिर में पहुंचे तो वहां सत्संग के लिए एक स्टेज तैयार किया जा रहा था। खास बात यह रही कि उस समय मंदिर में मौजूद पुजारी हाल ही में भारत के अयोध्या में बने राम मंदिर के दर्शन करके लौटे थे। वह अपने साथ गंगा जल लेकर भी वहां पहुंचे थे जिसे अब पाकिस्तान में बन रहे मंदिर में उपयोग किया जाएगा।
पुजारी थारूराम ने बताया कि जब वह अयोध्या के राम मंदिर आए थे तो उन्होंने यहां आकर गंगा मां से सिर्फ यही आशीर्वाद मांगा था कि वे उन्हें भी राम मंदिर दे पुजारी के मुताबिक इस मंदिर के बनाए जाने में पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों के लोग मदद कर रहे हैं। छह महीने पहले मंदिर का निर्माण शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें: पलक झपकते आंधी तूफान ने पूरे दिल्ली को हिला डाला, देखें 6 तस्वीरें
पुजारी थारूराम के हवाले से व्लॉगर ने जानकारी दी है कि मुख्य मंदिर लगभग बन चुका है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी बाकी है। मंदिर की बाउंड्री भी पूरी हो गई है। परिसर के अंदर अन्य निर्माण चल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।