राइट टू रिप्लाई: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब 'आतंकी फैक्ट्री चलाने वाले नसीहत ना दें'

संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को 'राइट टू रिप्लाई' के तहत करारा जवाब देते हुए कहा कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण नफरत से भरा था और झूठ का पुलिंदा था। इमरान ने UN के मंच का दुरुपयोग किया। खान ने आतंकवाद पर झूठ बोला क्योंकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकी को पेंशन देता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2019 3:19 AM IST / Updated: Sep 28 2019, 11:35 AM IST

न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को 'राइट टू रिप्लाई' के तहत करारा जवाब देते हुए कहा कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण नफरत से भरा था और झूठ का पुलिंदा था। इमरान ने UN के मंच का दुरुपयोग किया। खान ने आतंकवाद पर झूठ बोला क्योंकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकी को पेंशन देता है। विदिशा ने कहा कि आतंकी फैक्ट्री चलाने वाले हमें नसीहत ना दें, क्योंकि UN की लिस्ट में पाकिस्तान के 155 आतंकी शामिल हैं। 

1971 को ना भूले पाक
प्रथम सचिव विदिशा ने कहा कि मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए जिनकी संख्या 27 प्रतिशत से 3 प्रतिशत रह गई है। पाकिस्तान को इतिहास नहीं भूलना चाहिए और 1971 में (नियाजी नरसंहार) अपने लोगों के साथ क्या किया था। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क शहर को ये बात बताना नहीं चाहेंगे कि वे ओसामा बिन लादेन के खुलेआम समर्थक रहे है।

Latest Videos

चैंपियन बनने की कोशिश में पाक
मैत्रा ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पर जोर दे रहा है और भारत विकास पर, पाकिस्तान मानवाधिकार का चैंपियन बनने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हर चीज का समाधान बंदूक में ढूंढते हैं। संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि एक ऐसा देश जो आतंकवाद और नफरत को मुख्यधारा में शामिल कर चुका है वो अब मानवाधिकारों का चैम्पियन बनकर अपना वाइल्डकार्ड इस्तेमाल करना चाहता है

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान