फ्रांस में नहीं थम रही हिंसा की आग, प्रदर्शनकारियों ने मेयर के घर में घुसा दी कार, पत्नी और बच्चा घायल

फ्रांस में शनिवार को लगातार पांचवीं रात हिंसा (Violence in France) हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मेयर के घर पर हमला कर दिया। इस घटना में मेयर की पत्नी और एक बच्चा घायल हो गए हैं।

पेरिस। फ्रांस में हिंसा (Violence in France) की आग थम नहीं रही है। शनिवार की रात प्रदर्शनकारियों ने पेरिस के एक शहर के मेयर के घर पर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने घर में कार घुसा दी। इसके बाद आग लगा दिया। इस घटना में मेयर की पत्नी और बच्चा घायल हो गए।

यह जानकारी मेयर विंसेंट जीनब्रून ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर हमला किया और परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचाया। मेयर विंसेंट जीनब्रून ने कहा कि आग लगाने से पहले उनके घर में एक कार घुसा दी। उस वक्त परिवार के लोग सो रहे थे। मेयर ने कहा, "मेरी पत्नी और एक बच्चा घायल हो गए। मेरे परिवार के लोगों की हत्या की कोशिश की गई।"

Latest Videos

फ्रांस में पांचवीं रात भी हुई हिंसा

फ्रांस में 17 साल के एक लड़की की पुलिस द्वारा की गई हत्या के बाद से हिंसा हो रही है। शनिवार रात को लागतार पांचवें दिन हिंसा हुई। उग्र विरोध प्रदर्शन के चलते पूरे फ्रांस में अफरा-तफरी सी स्थिति है। प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों गाड़ियों को जला दिया है। सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों का टकराव हुआ है।

17 साल के नाहेल एम को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोप लगाया था कि नाहेल ने रोके जाने के बाद भी भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिसकर्मी ने गोली चलाई। वहीं, इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी नाहेल को गोली मारते दिखा था। इस घटना के बाद से फ्रांस में दंगे हो रहे हैं। 

पीड़ित परिवार के वकील के अनुसार नाहेल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। उसके साथ पुलिस जांच से बचने की घटनाएं हुई थीं। उसे सितंबर में किशोर अदालत के सामने पेश होने के लिए समन मिला था।

हिंसा पर काबू पाने के लिए 45 हजार जवान तैनात

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन की सरकार ने संकट से निपटने के लिए 45,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ बख्तरबंद वाहनों को भी तैनात किया है। राष्ट्रपति ने रविवार को शुरू होने वाली जर्मनी की राजकीय यात्रा भी स्थगित कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara