फ्रांस के दंगे की आग बेल्जियम तक पहुंचीं: राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां का म्यूजिक कंसर्ट का वीडियो देख हो रही आलोचना

हिंसात्मक प्रदर्शनों के बीच में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां का एक वीडियो उनकी आलोचना का केंद्र बना हुआ है। मैक्रां एक म्यूजिक कंसर्ट में एन्ज्वाय करते हुए दिख रहे हैं। लोग इसे राष्ट्रपति का गैर जिम्मेदाराना रवैया बता रहे हैं।

Emmanuel Macron viral video: फ्रांस में चौथे दिन हिंसा की आग जलती रही। हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। देश में फैली हिंसा अब बेल्जियम तक पहुंच चुकी है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, दो हजार से अधिक कारें जला दी गई हैं। सैकड़ों स्कूल-बैंक और ऑफिसों के बिल्डिंग्स को आग के हवाले कर दिया गया है। हिंसक प्रदर्शन करने वालों में 1100 से अधिक लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। अरेस्ट लोगों में अधिकतर 14 से 18 साल की उम्र के युवक हैं। उधर, हिंसात्मक प्रदर्शनों के बीच में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां का एक वीडियो उनकी आलोचना का केंद्र बना हुआ है। मैक्रां एक म्यूजिक कंसर्ट में एन्ज्वाय करते हुए दिख रहे हैं। लोग इसे राष्ट्रपति का गैर जिम्मेदाराना रवैया बता रहे हैं।

 

Latest Videos

 

क्या है वीडियो में?

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां का ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को पेरिस में मशहूर ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन का एक कॉन्सर्ट था। मैक्रां वहां अपनी पत्नी के साथ नजर आए। एल्टन के पति ने मैक्रां के साथ बैकस्टेज ली गई एक फोटो भी पोस्ट की।

फ्रांस जल रहा...

फ्रांस में हिंसा करने के आरोप में शुक्रवार की रात को 270 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें सबसे अधिक 80 गिरफ्तारियां फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सिले में की गई। हिंसक प्रदर्शन करने वाले अबतक 1100 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। हिंसक प्रदर्शन में मार्सिले में तीन पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।शांति बहाली के लिए देश के विभिन्न शहरों में बख्तरबंद वाहनों के साथ 45 हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। क्रैक पुलिस यूनिट्स और अन्य सिक्योरिटी फोर्सेस को भी देश के विभिन्न शहरों में तैनात किया गया है। पढ़िए पूरी डिटेल खबर...

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM