ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, आज चुने जाएंगे नेता, बोरिस जॉनसन की खास दो मंत्री आईं खुलकर समर्थन में...

प्रीति पटेल और सुएला ब्रेवरमैन को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन का काफी करीबी व वफादार माना जाता रहा है लेकिन उनके 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए दावेदारी से पीछे हटने से दोनों ने ऋषि सुनक का खुलकर समर्थन किया है।

Rishi Sunak new PM of United Kingdom: यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री चुने जाने का रास्ता साफ हो चुका है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन में पीएम बनना लगभग तय है। सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी का वह लीडर चुन लिए जाएंगे। पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के मैदान से हटने और एक अन्य दावेदार पेनी मोर्डंट के पास सांसदों की आवश्यक 100 संख्या नहीं होने की वजह से सुनक का निर्वाचन तय है। उधर, बोरिस जॉनसन के कट्टर समर्थक भी अब ऋषि सुनक के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं। भारतीय मूल सुएला ब्रेवरमैन के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री प्रीति पटेल भी सुनक के समर्थन में आ गई हैं। दोनों ने देशहित में सुनक का समर्थन करने और पार्टी में एकता बनाए रखने की अपील की है। 

प्रीति पटेल और सुएला ब्रेवरमैन को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन का काफी करीबी व वफादार माना जाता रहा है लेकिन उनके 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए दावेदारी से पीछे हटने से दोनों ने ऋषि सुनक का खुलकर समर्थन किया है।

Latest Videos

क्या कहा प्रीति पटेल ने?

भारतीय मूल के पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन कैबिनेट में थीं। लिज ट्रस के पीएम चुने जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। पटेल ने कहा कि सुनक को नए नेता के रूप में सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए टोरीज़ को राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए। अपने देश के लिए इस कठिन समय में हमें सार्वजनिक सेवा को सबसे पहले रखकर एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की परवाह है और हमारे सामने बड़ी चुनौतियों के साथ हमें राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए ताकि ऋषि सनक को सफल होने का सबसे अच्छा मौका मिल सके।

दीवाली की शुभकामनाएं दी...

प्रीति पटेल ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपना फोटो ट्वीट किया। वह मंदिर में मोमबत्ती जलाते हुए दिख रहीं। उन्होंने कहा कि प्रकाश का हिंदू त्योहार, एक शुभ और खुशी का त्योहार है। यह आत्म-प्रतिबिंब, परिवार, दोस्तों और दूसरों की सेवा का समय है। उन्होंने कहा कि मैं सभी को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh