Shocking: काम का इतना प्रेशर, रोबोट भी हो गया परेशान, सीढ़ी से कूदकर दे दी जान

Published : Jul 04, 2024, 01:46 PM IST
optimus robot doing household works

सार

क्या रोबोट भी सुसाइड कर सकता है, सुनने थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन दक्षिण कोरिया में ऐसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रोबोट ने अधिक काम से परेशान होने के कारण सीढ़ियों से कूदकर जान दे दी। 

वर्ल्ड न्यूज। कहा जाता है एक इंसान जितना काम कर सकता है, रोबोट उससे कहीं अधिक तेजी से और ज्यादा काम कर सकता है। यह भी कहा जाता है कि इंसान भले ही काम के बोझ से परेशान हो जाए लेकिन रोबोट को कितना भी काम दे दो वह कभी थकता नहीं और न परेशान होता है, क्योंकि वह एक मशीन है।लेकिन यह बात अब गलत साबित हो गई है। साउथ कोरिया से खबर आई है कि एक रोबोट ने काम के प्रेशर के कारण सीढ़ियों से कूदकर अपनी जान दे दी। सेंट्रल साउथ कोरिया की नगर पालिका ने दावा किया है कि रोबोट काम के अधिक प्रेशर से परेशान था। इसलिए उसने सीढ़ी से कूदकर जान दे दी। 

पहला अनोखा सुसाइड केस
यह पहला दुनिया का अनोखा सुसाइड केस है जिसमें मरने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है। इससे पहले कभी किसी रोबोट के बारे में ऐसी खबर सुनने को नहीं मिली थी। साउथ सेंट्रल कोरिया के नगर पालिका ने दावा किया है कि काम के प्रेशर से काफी दिनों से रोबोट परेशान लग रहा था। उसकी गतिविधियां सामान्य नहीं थी और काम करने में भी स्पीड कम थी। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि रोबोट ने काम के बोझ से परेशान होकर खुद ही अपने आप को सीढ़ियों से गिरा दिया।

पढ़ें रोबोट से शादी कर रहा इंजीनियर: बोला- वो पत्नी की तरह हर काम कर सकती

सीसीटीवी में अपसेट दिखा रोबोट
रोबोट को नगर पालिका में सीढ़ियों के पास गिरा पाया गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रोबोट सीढ़ियों के आसपास अजीबोगरीब स्थिति में घूमता-फिरता दिखाई दिया। वह सामान्य बर्ताव नहीं कर रहा था। वह बार-बार सीढ़ियों के इर्द गिर्द घूमता दिख रहा था। बाद में वह सीढ़ियों की तरफ जाकर खुद ही साढ़ियों से गिर गया। 

रोबोट के सुसाइड मामले की होगी जांच
नगर पालिका ने कहा है कि रोबोट की मौत की जांच कराई जाएगी। साढ़ी के पास से रोबोट के सारे पार्ट्स एकत्रित कर लिए गए हैं। रोबोट को डिजाइन करने वाली कंपनी ही उसकी जांच करेगी और पता करेगी की ये हादसा था या सुसाइड।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट