पाक संसद में हंगामा: राष्ट्रपति के खिलाफ सांसदों ने लगाए 'गो जरदारी गो' के नारे

पाकिस्तानी संसद में राष्ट्रपति आसिल अली जरदारी के भाषण के दौरान हंगामा शुरू हो गया। जरदारी के स्पीच पढ़ना शुरू करते ही सांसदों ने ‘गो जरदारी गो’ के नारे लगाए जाने लगे। घटना में शामिल सांसदों को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। 

वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तानी संसद हंगामे की खबर सामने आ रही है। पाक पार्लियामेंट में राष्ट्रपति आसिल अली जरदारी के भाषण के दौरान सांसदों ने जमकर हंगामा करने दिया। उन्होंने भाषण शुरू करते ही संसद में राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सांसदों ने संसद में ‘गो जरदारी गो’ के नारे लगाए। इससे संसद कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

दो सांसदों ने किया विरोध
पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संसद में अपने भाषण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। संसद के दोनों सदनों सीनेट और नेशनल असेंबली की ज्वाइंट मीटिंग के दौरान पार्लियामेंट्र ईयर की शुरुआत के दौरान राष्ट्रपति जरदारी ने भाषण देना शुरू किया था लेकिन तभी दो सांसदों की ओर से उनका विरोध किया जाने लगा।  

Latest Videos

पढ़ें आखिर किस मुद्दे को लेकर एलन मस्क पाकिस्तान से करेंगे बात? जानें पूरी बात

दोनों सांसद किए गए निलंबित
पाकिस्तान की संसद में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दो सांसदों ने विरोध किया था। प्रदर्शन करने वालों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद जमशेद दस्ती और और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के सांसद मुहम्मद इकबाल खान शामिल थे। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने सांसदों को असंसदीय व्यवहार पर निलंबित कर दिया है। नेशनल एसेम्बली ने दोनों सांसदों के इस्तीफे की मांग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और उनकी सदस्यता रद्द कर दी। सांसदों को राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग और संसद की गरिमा भंग करने के आरोप में निष्कासित किया गया है।

सामान्य रह राष्ट्रपति जरदारी का रिएक्शन 
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिल अली जरदारी संसद में अपने खिलाफ नारे लगते देख सामान्य रहे। वह सांसदों को नारे लगाते देखकर मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी। हालांकि संसद में मौजूद अन्य सदस्यों ने इसकी निंदा की है। सदस्यों ने कहा कि संसद के अंदर इस तरह का व्यहार करना शर्म की बात है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग