रूस: मिलिटरी ट्रेनिंग ग्राउंड में आतंकवादियों ने किया हमला, 11 की मौत, यूक्रेन में लड़ने की कर रहे थे तैयारी

रूस के बेलगोरोद के एक मिलिटरी ट्रेनिंग ग्राउंड में हुए आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। ये लोग यूक्रेन में लड़ने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गए।
 

मॉस्को। रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में मिलिटरी ट्रेनिंग ग्राउंड में शनिवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। रूस ने इसे 'आतंकवादी' हमला करार दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो बंदूकधारियों ने मिलिटरी ट्रेनिंग ग्राउंड में हमला किया। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों हमलावरों को मार गिराया।

रूस ने हमले के लिए सीधे तौर पर यूक्रेन को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि एक सीआईएस देश के दो नागरिकों ने बेलगोरोड क्षेत्र में पश्चिमी सैन्य जिले के ट्रेनिंग रेंज में आतंकी हमला किया है।  दरअसल, सीआईएस (Commonwealth of Independent States) पूर्वी यूरोप और एशिया में एक क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है। इसमें सोवियत संघ से अलग हुए देश शामिल है। इसका गठन 1991 में हुआ था। यूक्रेन भी इस संगठन में शामिल है।

Latest Videos

यूक्रेन में लड़ने के लिए ले रहे थे ट्रेनिंग
अभी तक यूक्रेन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रूसी मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त करने वाले लोग केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे थे। रूस ने हमले की सही जगह का खुलासा नहीं किया। पिछले महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में लड़ने के लिए रूस के रिजर्व सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह तक 2 लाख से अधिक लोगों ने रूसी सैन्य सेवा में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से है दुनिया को खतरा, आतंकियों के हाथ लग जाएं तो मच सकती है तबाही

इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन की सेना ने बेलगोरोद क्षेत्र के एक रूसी सीमावर्ती गांव में एक गोला बारूद डिपो को उड़ा दिया था। बेलगोरोड में अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि यूक्रेनी बलों ने इस क्षेत्र में घरों पर भी गोलाबारी की। यूक्रेन द्वारा सीमावर्ती शहर शेबेकिनो में एक सीमा चौकी को भी कथित तौर पर नष्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- ब्रेन सर्जरी के दौरान 9 घंटे तक सैक्सोफोन बजाता रहा मरीज, नींद आती तो हो सकता था जानलेवा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात