बशर अल-असद राज खत्म, दमिश्क में जश्न, राष्ट्रपति को लेकर रूस का बड़ा दावा

सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के अंत की खबरें। विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया है और लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। रूस का दावा है कि असद ने देश छोड़ दिया है।

Russia claims Bashar left Syria: सीरिया में पांच दशक पुरानी बशर अल-असद सत्ता का अंत हो चुका है। इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम ने रविवार को राजधानी दमिश्क के स्वतंत्रता का ऐलान करते हुए कहा कि हम अपने शहर को स्वतंत्र कराते हुए तानाशाह असद के पतन का ऐलान करते हैं। उधर, रूसी विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह दावा किया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता का शांतिपूर्ण ट्रांसफर करने का आदेश देने के बाद देश छोड़ दिया है।

विद्रोहियों ने राजधानी भी किया फतह

13 साल पहले सीरिया में बशर अल-असद शासन के खिलाफ शुरू हुआ विद्रोह रविवार को दमिश्क पर कब्जा के साथ खत्म हो गया। सीरियाई विद्रोहियों ने सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद देश के स्वतंत्र होने का ऐलान कर दिया। रविवार को सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की कि उन्होंने राजधानी दमिश्क पर एक आक्रामक हमले में कब्ज़ा कर लिया है और असद का दशकों पुराना अत्याचार खत्म हो चुका है।

Latest Videos

सड़कों पर लोग मना रहे जश्न

विद्रोहियों द्वारा असद शासन के खात्मा के बाद दमिश्क की सड़कों पर काफी संख्या में लोग उतर गए। लोग आजादी का जश्न मनाते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए देखे गए। तमाम लड़ाके और स्थानीय लोगों का एक वर्ग दमिश्क में सड़कों पर जयकारे लगाता रहा। यहां लगे असद की विशालकाय प्रतिमा को तोड़ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। इस्लामवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही गुटों ने दमिश्क को आजाद घोषित करने के बाद यह ऐलान किया कि हमारे अपने शहर को आज़ाद मिलने के साथ तानाशाह असद का पतन हो चुका है।

रूस का दावा:शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के बाद असद ने देश छोड़ा

रूसी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के आदेश देने के बाद देश छोड़ दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूस ने उनके जाने के बारे में बातचीत में हिस्सा नहीं लिया था। सीरिया में रूस के सैन्य ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रूस ने यह भी कहा कि फिलहाल, उसके सैन्य ठिकानों को कोई गंभीर खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें:

सैदनाया: यहां विद्रोहियों को दी जाती थी खौफनाक मौत, रूह कंपा देगी यातना की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट