
Russia claims Bashar left Syria: सीरिया में पांच दशक पुरानी बशर अल-असद सत्ता का अंत हो चुका है। इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम ने रविवार को राजधानी दमिश्क के स्वतंत्रता का ऐलान करते हुए कहा कि हम अपने शहर को स्वतंत्र कराते हुए तानाशाह असद के पतन का ऐलान करते हैं। उधर, रूसी विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह दावा किया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता का शांतिपूर्ण ट्रांसफर करने का आदेश देने के बाद देश छोड़ दिया है।
13 साल पहले सीरिया में बशर अल-असद शासन के खिलाफ शुरू हुआ विद्रोह रविवार को दमिश्क पर कब्जा के साथ खत्म हो गया। सीरियाई विद्रोहियों ने सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद देश के स्वतंत्र होने का ऐलान कर दिया। रविवार को सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की कि उन्होंने राजधानी दमिश्क पर एक आक्रामक हमले में कब्ज़ा कर लिया है और असद का दशकों पुराना अत्याचार खत्म हो चुका है।
विद्रोहियों द्वारा असद शासन के खात्मा के बाद दमिश्क की सड़कों पर काफी संख्या में लोग उतर गए। लोग आजादी का जश्न मनाते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए देखे गए। तमाम लड़ाके और स्थानीय लोगों का एक वर्ग दमिश्क में सड़कों पर जयकारे लगाता रहा। यहां लगे असद की विशालकाय प्रतिमा को तोड़ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। इस्लामवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही गुटों ने दमिश्क को आजाद घोषित करने के बाद यह ऐलान किया कि हमारे अपने शहर को आज़ाद मिलने के साथ तानाशाह असद का पतन हो चुका है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के आदेश देने के बाद देश छोड़ दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूस ने उनके जाने के बारे में बातचीत में हिस्सा नहीं लिया था। सीरिया में रूस के सैन्य ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रूस ने यह भी कहा कि फिलहाल, उसके सैन्य ठिकानों को कोई गंभीर खतरा नहीं है।
यह भी पढ़ें:
सैदनाया: यहां विद्रोहियों को दी जाती थी खौफनाक मौत, रूह कंपा देगी यातना की कहानी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।