
Where is Bashar Al-Assad: सीरिया गृहयुद्ध में विद्रोहियों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है। राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जा के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद का देश छोड़कर भागने की सूचना है। हालांकि, अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि बशर की प्लेन अचानक से लापता हो गई है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जिस विमान में बशर अल-असद सवार थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है या उसे मार गिराया गया है। रविवार को विद्रोहियों ने सीरिया की सत्ता पर पूरा नियंत्रण कर लिया। इसके साथ ही बशर अल-असद की पांच दशक की सत्ता का पतन हो गया।
ऑनलाइन ट्रैकर Flightradar24.com के ओपन-सोर्स डेटा के अनुसार, विद्रोहियों ने जब राजधानी दमिश्क पर कब्जा किया तो सीरियाई एयर की फ्लाइट ने दमिश्क एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान, इल्यूशिन आईएल-76टी, शुरू में सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा था। लेकिन उसने अचानक अपना रास्ता बदल लिया। होम्स शहर के पास वह अचानक से रडार से गायब हो गया। कुछ मिनटों तक यह विपरीत दिशा में उड़ान भरा। इसके बाद नीचे आता दिखायी दिया। फिर रडार के रेंज से गायब हो गया। फ्लाइट डेटा के अनुसार, गायब होने से कुछ मिनट पहले जेट विमान 3,650 मीटर से 1,070 मीटर पर तेजी से नीचे आया था।
दरअसल, विमान जब होम्स शहर के पास से गुजरा तो ऐसी अटकलें हैं कि विद्रोहियों ने उस पर निशाना साधा। होम्स पर विद्रोहियों का कब्जा पहले से हो चुका था। माना जा रहा है कि पार करते समय विद्रोहियों ने फ्लाइट को शूट कर दिया जिस वजह से यह नीचे गिरा हो। हालांकि, फिलहाल इस बारे में कोई सटीक सूचना नहीं सामने आ सकी है।
फ्लाइट रडार डेटा साइट का यह भी मानना है कि डेटा एकत्र करने में भी कोई टेक्निकल इशू आया हो। आशंका जतायी जा रही है कि रडार ने सही तरीके से मानिटर नहीं किया हो। विमान के पुराने ट्रांसपोंडर और क्षेत्र में जीपीएस जाम भी हो सकते है।
ग्लोबल न्यूज एजेंसी रायटर्स का मानना है कि आशंका है कि असद का विमान मार गिराया गया है। यह रडार से गायब हो गया, संभवतः ट्रांसपोंडर बंद हो गया था लेकिन अधिक संभावना यह है कि विमान को नीचे गिराया गया था।
यह भी पढ़ें:
सीरिया में असद सरकार का पतन: कैसे अलावी परिवार ने दशकों तक इस देश पर किया राज?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।