
Russia-Ukraine War: रूस ने शनिवार को बताया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र की दो बस्तियों पर कब्जा कर लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उनकी सेना ने यूक्रेन के 143 ठिकानों पर हमले किए। इन ठिकानों में यूक्रेनी सैनिक और विदेशी लड़ाके भी शामिल थे। मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूसी वायु रक्षा ने पिछले सप्ताह यूक्रेन के चार हवाई बम और करीब 160 ड्रोन नष्ट किए।
यह घटना ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की कोशिशें जारी हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत की और कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने रामफोसा को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठकों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: भारत-US ट्रेड डील विवाद: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- 'हमारी रेड लाइन क्लियर है'
अमेरिका की चेतावनी
इसी बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि दो हफ्ते के भीतर यूक्रेन में शांति की दिशा में कोई प्रगति नहीं होती है तो रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हाल ही में अलास्का में पुतिन और ट्रंप की गर्मजोशी भरी मुलाकात के बावजूद, मास्को में निराशा का माहौल है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच किसी संभावित शिखर सम्मेलन के लिए अब तक कोई एजेंडा तय नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।