PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप के मन में ये शख्स भर रहा है जहर, एस. जयशंकर ने तोड़ी अकड़

Published : Aug 23, 2025, 05:53 PM IST
America President Donald Trump

सार

Donald Trump Target India: अमेरिका भारत से बुरी तरह चिढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार पीटर नवारो का इसमें सबसे बड़ा हाथ बताया जा रहा है। जानिए कैसे इस शख्स ने भारत-अमेरिका के रिश्ते करे हैं खराब।

Peter Navarro US-India Trade Tensions: भारत जिस तरह से तरक्की कर रहा है ये बात अमेरिका को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। जो अमेरिका पहले कभी भारत के साथ दोस्ती बनाए रखता था, उस आज चिढ़ सी पैदा हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मन में सबसे ज्यादा जहर घोलने का काम किसी और न नहीं बल्कि पीटर नवारो है जोकि जोकि डोनाल्ड ट्रंप और वाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर हैं। अमेरिका के साथ भारत जो पक्षपाती डील करने की तैयारी में है उस साजिश को पीटर नवारो ने ही रचा है।

ये भी पढ़ें- लंदन में पाक हाई कमिशन के बाहर UKPNP का विरोध प्रदर्शन, इन चीजों को लेकर उठाया मुद्दा

डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल 2016 से 2020 तक नवारो ने पहले व्हाइट हाउस राष्ट्रीय व्यापार परिषद के निदेशक और फिर नए व्यापार एवं विनिर्माण नीति कार्यालय के निदेशक के रूप में कार्य किया। ऐसा कहा जा रहा है कि पीटर नवारो ही वो व्यक्ति है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ये सलाह दे रहा है कि भारत पर हेवी टैरिफ लगाओ ताकि वो डरकर अमेरिका के साथ ट्रेड डील साइन करने पर मजबूर हो जाएं। भारत इन सबके बावजूद किसी भी तरह से हर मानने के लिए तैयार नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप और पीटर नवारो के घमंड को तोड़ दिया और टैरिफ की शर्तों को मानना से इनकार कर दिया। इसी बात से बौखलाकर पीटर नवारो भारत के खिलाफ आग उगलते हुए दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- सर्जियो गोर के भारत के अमेरिकी राजदूत बनते ही खुशी से झूम उठे डोनाल्ड ट्रंप, ऐसे रखी दिल की बात

पीटर नवारो का भारत के खिलाफ जहर

पीटर नवारो ने भारत के खिलाफ बात करते हुए कहा कि भारत की वजह से ही यूक्रेन में शांति का माहौल नहीं बन रहा है। क्योंकि भारत हमें जो सामान बेचकर पैसे कमाता है उसी से वो रूसी तेल खरीदता है। बाद में उसी तेल को प्रोसेस करके कई मुनाफा कमाता है। इससे रूस की भी कमाई होती है और वो उससे यूक्रेन के खिलाफ हथियार खरीदता है। इसके अलावा अमेरिका ने ही भारत से कहा था कि वो रूसी तेल को खरीदे और उसी तेल को यूरोप में बेच दें। वैसे देखा जाए तो भारत ही नहीं बल्कि खुद अमेरिका, चीन और यूरोप भी रूसी तेल को खरीद रहा है। जब से जंग की शुरुआत हुई है तब से अमेरिका यूक्रेन को हथियार बेच रहा है। जब इस बारे में अमेरिका से सवाल किया गया तो उसकी बोलती बंद हो गई। लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को बेहद ही करारा जवाब दिया।

एस जयशंकर का अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब

एस जयशंकर ने कहा कि भारत रूसी तेल के सबसे बड़े र नहीं है, वो चीन है। हम एलएनजी के भी सबसे बड़े खरीदार नहीं है वो भी यूरोपियन यूनियन है। हम वो देश भी नहीं है, जिसका 20222 के बाद रूस के साथ व्यापार में सबसे बड़ा उछाल आया हो वो कुछ साउथ के देश हैं। हम एक ऐसा देश हैं, जिसे पिछले कुछ सालों से अमेरिका ही ये बोलता आ रहा है कि भारत को वो सबकुछ करना चाहिए जिसके चलते दुनिया की एनर्जी मार्किट स्थिर रहे और उसके अंदर रूसी तेल खरीदने की भी बात शामिल थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?