रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी ने भारत जाकर बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बनाने वाले आईएस के एक आतंकी को पकड़ा है। वह सुसाइड बॉम्बर के रूप में हमला करने वाला था।
मॉस्को। रूस ने भारत के खिलाफ होने वाले एक बड़े आतंकी हमले (terror attack) को नाकाम कर दिया है। रूसी खुफिया एजेंसी ने दुनिया के सबसे खुंखार आतंकी संगठनों में से एक इस्लामिक स्टेट (IS) के एक आतंकी को पकड़ा है। वह पैगंबर के अपमान का बदला लेने के लिए सुसाइड बॉम्बर के रूप में हमला करने वाला था।
पकड़ा गया आतंकी भारत जाकर बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था। रूसी खुफिया एजेंसी FSB (Federal Security Service) ने आतंकी को पकड़ा है। एफएसबी द्वारा जारी बयान के अनुसार इस आतंकी ने भारत के सत्ताधारी दल के बड़े नेता के खिलाफ हमला करने का प्लान बनाया था।
IS ने दिया था बड़ा हमला करने का आदेश
एफएसबी ने कहा है कि पकड़ा आतंकी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य है। उसपर रूस में प्रतिबंध लगा हुआ है। आतंकी की पहचान मध्य एशिया क्षेत्र के एक देश के नागरिक के रूप में हुई है। आतंकवादी ने इस्लामिक स्टेट के अमीर के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी। आईएस ने उसे भारत जाने का आदेश दिया था। उससे कहा गया था कि अपने जरूरी दस्तावेज पूरा करे और भारत जाकर हाई-प्रोफाइल आतंकी हमले को अंजाम दे।
पैगंबर के अपमान का बदला लेने के लिए करने वाला था हमला
एफएसबी के सीएसओ द्वारा जारी वीडियो में आतंकी ने स्वीकार किया है कि उसने भारत में आतंकी हमला करने की योजना बनाई। वह पैगंबर के अपमान का बदला लेना चाहता था। एजेंसी के अनुसार अप्रैल से जून के बीच आतंकी तुर्की में था। वहां आईएस के एक नेता ने उसे सुसाइड बॉम्बर के रूप में संगठन में भर्ती किया था। आईएस ने उसे टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर आतंक का रास्ता अपनाने के लिए तैयार किया था। इसके बाद उसे इस्तांबुल बुलाया गया था। यहां आईएस के लोगों ने इसके दिमाग में इतना जहर भरा कि वह आत्मघाती हमलावर बनने के लिए तैयार हो गया।