Russia Ukraine Conflict: नाटो देशों में अमेरिकी सैनिक, फाइटर जेट और वॉरशिप तैनात करेंगे बाइडेन

अमेरिका यूक्रेन के पास स्थित नाटो के देशों में अपने सैनिकों को तैनात करने जा रहा है। इसके साथ ही लड़ाकू विमान और युद्धपोत तैनात करने की भी तैयारी है। 

वाशिंगटन। रूस ने अगर यूक्रेन (Russia Ukraine Conflict) पर हमला किया तो यह अमेरिका और रूस के बीच टकराव की शक्ल अख्तियार कर सकता है। रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को टैंक, तोप, रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों के साथ तैनात किया है। इसके साथ ही रूस ने अपनी नौसेना के 6 युद्धपोत को भूमध्यसागर में भेजा है। 

रूस के आक्रामक रुख को देखकर अमेरिका का अंदाजा है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है। अमेरिका, ब्रिटेन और नाटो (सैन्य संगठन) के अन्य देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन को रूसी हमले से निपटने के लिए हथियारों की सप्लाई की है। अब अमेरिका यूक्रेन के पास स्थित नाटो के देशों में अपने सैनिकों को तैनात करने जा रहा है। इसके साथ ही लड़ाकू विमान और युद्धपोत तैनात करने की भी तैयारी है। 

Latest Videos

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही उत्तरी यूरोप और बाल्टिक देशों में अपने सहयोगियों के लिए बड़े फैसले करने जा रहे हैं। यहां हजारों अमेरिकी सैनिक किसी भी वक्त भेजे जा सकते हैं। इसके साथ ही लड़ाकू विमान और युद्धपोत तैनात किए जाएंगे। 

उत्तरी यूरोप और बाल्टिक देशों को होगा खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन यह समझ चुके हैं कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इससे पूरे उत्तरी यूरोप और बाल्टिक देशों को खतरा पैदा हो जाएगा। इनमें से ज्यादातर अमेरिका के सहयोगी हैं। लिहाजा, बाइडेन हजारों अमेरिकी सैनिकों के अलावा फाइटर जेट्स और वॉरशिप्स इन देशों में तैनात करने का आदेश किसी भी वक्त जारी कर सकते हैं। 1 से 5 हजार अमेरिकी सैनिक इन देशों में किसी भी वक्त भेजे जा सकते हैं।

नाटो ने पूर्वी यूरोप में भेजे युद्धपोत और लड़ाकू विमान
अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन ने कहा है कि उसके सदस्य देश पूर्वी यूरोप की प्रतिरक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजे हैं। डेनमार्क, स्पेन और नीदरलैंड ने भी अपने सैनिकों की तैनाती की है। नाटो के प्रमुख जेंस स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो अपने साथियों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।


ये भी पढ़ें

Ukraine पर मंडरा रहे युद्ध के बादल, अमेरिका ने दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को दिया देश छोड़ने का आदेश

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनीं आयशा मलिक, 2031 तक कार्यकाल, जानें कब बनेंगी चीफ जस्टिस

हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब और UAE पर दागी मिसाइलें, जवाबी कार्रवाई में यमन का लॉन्चिंग पैड नष्ट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट