पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनीं आयशा मलिक, 2031 तक कार्यकाल, जानें कब बनेंगी चीफ जस्टिस

Published : Jan 24, 2022, 02:39 PM IST
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनीं आयशा मलिक,  2031 तक कार्यकाल, जानें कब बनेंगी चीफ जस्टिस

सार

first female justice in pakistan supreme court : पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद आयशा मलिक की पदोन्नति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंजूरी दे दी थी। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर फारूक एच नाइक की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने उनके नामांकन को मंजूरी देते हुए सीनियरिटी के सिद्धांत को खारिज कर दिया।

लाहौर। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। यहां सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज आयशा मलिक ने शपथ ली। इससे पहले वे लाहौर हाई कोर्ट में जज थीं, जिन्हें अब सुप्रीम कोर्ट में काम करने का मौका मिला है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर की जाती है, लेकिन मलिक के नाम की सिफारिश में इस क्रम को खारिज कर अनुमति दी गई। उनकी नियुक्ति वाली कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यह निर्णय देश हित में लिया गया है। 

2031 में होंगी रिटायर 
आयशा मलिक को मार्च 2012 में लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। वह अब जून 2031 में अपनी सेवानिवृत्ति तक सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस के तौर पर सेवाएं देंगी। 2030 में वह चीफ जस्टिस बनने की वरिष्ठता हासिल कर लेंगी। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय में सेवा की वरिष्ठता के आधार पर की जाती है।

शुक्रवार को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद आयशा मलिक की पदोन्नति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंजूरी दे दी थी। इस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य के संविधान के आर्टिकल- 177 के क्लॉज (1) के तहत राष्ट्रपति को लाहौर हाईकोर्ट की न्यायाधीश आयशा ए. मलिक को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

वरिष्ठता क्रम को खारिज कर दी नियुक्ति
इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के न्यायिक आयोग (जेसीपी) द्वारा नामांकन भेजा गया था। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर फारूक एच नाइक की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने उनके नामांकन को मंजूरी देते हुए सीनियरिटी के सिद्धांत को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति आयशा मलिक लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सीनियरिटी सूची में चौथे स्थान पर थीं।

पिछले साल खारिज हुआ था नाम
पाकितस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर फारूक नाइक ने कहा - हमने राष्ट्रहित में जस्टिस आयशा के नाम को मंजूरी दी है। पिछले साल आयशा मलिक का नाम खारिज कर दिया गया था। यह वरिष्ठता क्रम की वजह से हुआ था। इस साल 6 जनवरी को हुई जेसीपी की बैठक में भी मलिक के नामांकन का जोरदार विरोध हुआ था। हालांकि चार के मुकाबले पांच सदस्यों ने मलिक का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें
Ayesha : मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रेरणादायक, बनेंगी SC की पहली महिला जज, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?