Russia Ukraine War: जान देने को तैयार हैं यूक्रेन में पढ़ रहे 1500 भारतीय छात्र, बोले-'पढ़ेंगे या यहीं मरेंगे'

यूक्रेन में रह रहे करीब 1500 भारतीय छात्रों ने पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत लौटने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे पढ़ाई बीच में छोड़कर देश नहीं लौट सकते। 
 

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) तेज हो गई है। रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज किए हैं, जिसे देखते हुए यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने छात्रों समेत भारत के सभी नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़कर चले जाने को कहा है। 

यूक्रेन में पढ़ रहे करीब 1500 छात्रों ने भारतीय दूतावास की इस सलाह को नामंजूर कर दिया है। छात्र डिग्री लेने के लिए जान देने को भी तैयार हैं। उनका कहना है कि 'पढ़ेंगे या यहीं मरेंगे'। छात्रों ने कह दिया है कि वे ताबूत में जाना पसंद करेंगे, लेकिन बिना पढ़ाई पूरी किए देश नहीं लौटेंगे।

Latest Videos

अधर में है यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों का भविष्य
गौरतलब है कि यूक्रेन में भारत के करीब 20 हजार छात्र पढ़ रहे थे। इनमें अधिकतर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया तो छात्रों का जीवन खतरे में पड़ गया था। भारत सरकार द्वारा अभियान चलाकर छात्रों को वापस लाया गया था। 

छात्र अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत तो आ गए, लेकिन उनका भविष्य अधर में लटक गया। उनकी पढ़ाई कैसे पूरी होगी यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। भारत में कोर्स पूरा होने की व्यवस्था नहीं होने पर करीब 1500 छात्र कुछ माह पहले यूक्रेन लौट गए थे। 

यह भी पढ़ें- चीन: जिनपिंग के सामने कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस से पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को सुरक्षाकर्मियों ने निकाला

पढ़ाई पूरी कर ही लौटेंगे भारत
यूक्रेन लौटे छात्र जंग तेज होने के बाद भी अपने देश नहीं जाना चाहते। उनका कहना है भारत में उनकी पढ़ाई पूरी करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते उनके पास जान जोखिम में डालकर यूक्रेन में ठहरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। छात्रों का कहना है कि उन्हें काफी कठिनाई हो रही है इसके बाद भी वे पढ़ाई पूरी कर ही भारत लौटना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट के पहले कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार है इसरो, उड़ान भरेगा सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा