दुनियाभर में 40 साल में महंगाई का ग्राफ सबसे ऊपर, जानिए अमेरिकी ने इसकी पीछे क्या वजह बताई

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) ने दुनियाभर में महंगाई बढ़ा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि मुद्रास्फीति यानी महंगाई 40 साल में सबसे टॉप पर है। बता दें कि 20 अप्रैल को इस युद्ध का 56वां दिन है। इस बीच कनाडा ने पुतिन की दोनों बेटियों समेत 14 लोगों पर बैन लगाया है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 20, 2022 4:03 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 10:13 AM IST

वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) ने गैस, पेट्रोल और खाद्य चीजें महंगी कर दी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि मुद्रास्फीति यानी महंगाई 40 साल में सबसे टॉप पर है। बता दें कि 20 अप्रैल को इस युद्ध का 56वां दिन है। इस बीच ग्लोबल अफेयर्स कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की ट्रूडो सरकार ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी और पुतिन की बेटियों समेत 14 रूसी अरबपतियों पर भी बैन लगा दिया है। पढ़िए अपडेट...

40 सालों में महंगाई सबसे अधिक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन(Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तानाशाह बताते हुए उन्हें मुद्रास्फीति(inflation) यानी महंगाई का एक बड़ा कारण बताया है। बिडेन ने कहा कि महंगाई 40 वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर है। बिडेन ने कहा, यूक्रेन के आक्रमण ने दुनिया भर में गैस की कीमतों और खाद्य कीमतों को बढ़ा दिया है।

Latest Videos

20000 भाड़े के सैनिक उतारे
रूस ने पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक के लिए 20,000 भाड़े के सैनिकों को तैनात किया है। एक यूरोपीय अधिकारी का हवाला देते हुए गार्जियन मीडिया ने बताया कि रूस डोनबास में अपने नए हमले के लिए वैगनर समूह(Wagner Group ) के माध्यम से सीरिया, लीबिया और अन्य जगहों से भाड़े के सैनिकों को नियुक्त कर रहा है।  लुहान्स्क ओब्लास्ट में अब भी 70,000 नागरिक रह गए हैं, जहां रूस ने एक बड़ा हमला शुरू कर दिया है।

2000 डॉक्टरों ने की मदद की पहल
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि दुनियाभर के लगभग 2,000 डॉक्टरों ने यूक्रेन में स्वयंसेवकों के लिए आवेदन किया है। इसमें कहा गया है कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के डॉक्टरों की मदद के लिए चिकित्सा पेशेवरों(medical professionals) ने हस्ताक्षर किए हैं। 

यूक्रेन ने मांगी और मदद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की( Volodymyr Zelenskyy ) ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रूसी आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए अपने देश को सैन्य सहायता की आपूर्ति बढ़ाने का आह्वान किया है। अपने रात के संबोधन में ज़ेलेंस्की ने ने कहा कि रूस केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा करता है, बावजूद वो रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना और नागरिकों को मारना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में रूसी सेना खुद को विश्व इतिहास में हमेशा के लिए दुनिया की सबसे बर्बर और अमानवीय सेना के रूप में लिख रही है।

अमेरिका और सैन्य मदद देगा
अमेरिकी सूत्रों के अनुसार, अमेरिका यूक्रेन के लिए एक और महत्वपूर्ण सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा कर सकता है। यह समझा जाता है कि यह सहायता पिछले सप्ताह घोषित $800 मिलियन पैकेज के समान ही होगी। बिडेन प्रशासन ने पिछले हफ्ते सैन्य सहायता में $800 मिलियन की घोषणा की, जिसमें आर्टिलरी सिस्टम, आर्टिलरी राउंड, बख्तरबंद कर्मियों के वाहक और मानव रहित तटीय रक्षा नौकाएं शामिल हैं।  यदि इस सप्ताह का सहायता पैकेज अपेक्षा के अनुरूप बड़ा है, तो यह फरवरी से यूक्रेन को कुल अमेरिकी सैन्य सहायता $ 3 बिलियन से अधिक तक हो जाएगा।

दक्षिण कोरिया ने भेजी मानवीय सहायता
दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन को 20 टन मानवीय सहायता भेजी। 30 मिलियन डॉलर के सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में 19 अप्रैल को दक्षिण कोरिया ने प्राथमिक चिकित्सा और अन्य सामान यूक्रेन द्वारा अनुरोधित भेजा। सहायता मार्च में भेजे गए 10 मिलियन डॉलर के पैकेज के अतिरिक्त है और दक्षिण कोरियाई सरकार अतिरिक्त सहायता भेजने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें
कौन है ये 2 साल की बच्ची, जिसकी पीठ पर मां ने लिख दी थी पूरी डिटेल्स और फोन नंबर
Russia-Ukraine War : बच्चों की फिक्र में रो पड़ती है मां, सैनिक पति युद्ध से जिंदा लौटेगा या नहीं, भगवान जाने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान