रूस ने हवाई हमला कर खारकीव का मुख्यालय उड़ाया, निहत्थी आबादी को मार रहे रूसी सैनिक, जानें हर अपडेट

Russia Ukraine war update : मिसाइलों और तोपों के गोलों से धधक रहे यूक्रेन में भारतीयों के लिए एक और एडवायजरी जारी की गई। इसमें उन्हें तुरंत कीव छोड़ने को कहा गया है। जलते-सुलगते देश में रहने वाले दहशत में हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके हौसले बुलंद हैं। यूक्रेनी नागरिक अपने देश को बचाने हाथों में रायफलें लेकर सड़कों पर आ डटे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 8:59 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 02:44 PM IST

कीव।  रूस पर हमले के बाद से यूक्रेन (Russia ukraine war update news) के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। रूस ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) में सरकार के मुख्यालय को हवाई हमला कर उड़ा दिया। खारकीव शहर पर रूस ने रविवार को कब्जा कर लिया था। कीव पर नियंत्रण के लिए रूस ने सबसे बड़ी सैन्य टीम भेजी है। इनका काफिला करीब 64 किमी लंबा है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन के मेयर ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में रूसी सेना पहुंच चुकी है। 

मिसाइलों और तोपों के गोलों से धधक रहे यूक्रेन में भारतीयों के लिए एक और एडवायजरी जारी की गई। इसमें उन्हें तुरंत कीव छोड़ने को कहा गया है। जलते-सुलगते देश में रहने वाले दहशत में हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके हौसले बुलंद हैं। यूक्रेनी नागरिक अपने देश को बचाने हाथों में रायफलें लेकर सड़कों पर आ डटे हैं। हमलों के बीच यूट्यूब - YouTube ने यूरोप में रूसी चैनल RT, स्पुतनिक को ब्लॉक कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है। 

यह भी पढ़ें Ukraine News: आज ही हर हाल में छोड़ें कीव, रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी

Latest Videos

गवर्नर बोले- पीड़ितों की संख्या बताना मुश्किल 


खारकीव के गवर्नर सिनेगुबोव ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे शहर, खार्किव के सेंट्रल चौक पर रूसी सेना ने गोलाबारी की है। उन्होंने बताया कि रूसी सैनिक आबादी के खिलाफ भारी हथियारों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कितने लोग पीड़ित हैं, अभी यह बताना मुश्किल होगा। खार्किव में जगह-जगह तोप-टैंक और जली या हमलों में क्षतिग्रस्त इमारतें नजर आ रही हैं।  

बम शेल्टर बने अस्पताल में इलाज 



रूस के हमले के बीच कीव के बाल रोग अस्पताल की यह तस्वीर सामने आई है। इसमें  कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज भी तहखाने में किया जा रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले के दौरान इस अस्पताल का इस्तेमाल बम शेल्टर के रूप में किया जा रहा है। 

2.5 लाख लोग पोलैंड बॉर्डर पर कर रहे इंतजार  



इस बीच यूक्रेन के शरणार्थियों की पोलैंड में मेड्यका-शेहिनी सीमा से तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें शरणार्थी बॉर्डर पार करने के लिए लाइन में खड़े हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से आधे 5 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं। पोलैंड बॉर्डर से हताश लोगों की तमाम तस्वीरें सामने आई हैं। पोलिश मीडिया के अनुसार, पोलैंड में प्रवेश करने के लिए लगभग 2.5 लाख लोग आधा दर्जन से अधिक क्रॉसिंग पॉइंट्स पर लंबी लाइनों में इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें पूर्व मिस यूक्रेन ने उठाई बंदूक और कहा-वो रशियन अग्रेशन के खिलाफ हर दिन लड़ेंगी; क्योंकि वो कमजोर नहीं हैं

अमेरिका ने यूक्रेन के प्रति दिखाया अनोखा समर्थन


रूस से जंग के बीच अमेरिका ने यूक्रेन के प्रति समर्थन का अनोखा संदेश दिया है। उसने न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को यूक्रेन के झंडे में लपेटा है। रूसी तोपों के खार्किव और कीव के बीच सुमी प्रांत के ओखतिरका में एक सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है। सुमी प्रांत के गवर्नर दमित्रो झिवित्स्की ने जली हुई चार मंजिला इमारत और मलबे में लोगों की तलाश करते बचावकर्मियों की तस्वीरें पोस्ट कीं। उधर, युद्ध के मद्देनजर तीन बड़े हॉलीवुड स्टूडियो ने ‘द बैटमैन’ समेत रूस के सभी थियेटर में अपनी फिल्मों की रिलीज रोक दी है।


यह भी पढ़ें यूक्रेन से भारतीयों को निकालने जाएगी एयरफोर्स, पीएम के निर्देश के बाद सी -17 विमान आज शुरू कर सकते हैं ऑपरेशन

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut