लुहांस्क के गवर्नर ने दावा किया है कि रूसी सेना की ओर से की गई इस भीषण बमबारी के कारण स्कूल की बिल्डिंग में आग लग गई। इस आग को ही बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वर्ल्ड न्यूज : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग (Russia Ukraine War) के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के बिलोहोरीवका नाम के गांव के एक स्कूल पर हमला किया है। रुस की तरफ से भीषण बमबारी की गई है। इस हमले में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। लुहान्स्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमला जिस स्कूल पर किया गया है। वहां करीब 90 लोगों ने शरण ले रखी थी। जिसमें से 60 की मौत हो गई है जबकि 30 को बचा लिया गया है।
गवर्नर सेरही हैदाई का दावा
समाचार एजेंसी के मुताबिक गवर्नर ने जानकारी दी है कि इस स्कूल में आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी। रूसी सेना ने इसी स्कूल को निशाना बनाया। इस हमले में सिर्फ 30 लोगों को ही बचाया जा सका है। रूसी सेना की तरफ से बमबारी की गई। किसी के पास कोई मौका नहीं था, वहां से निकलने का। इस हमले के बाद स्कूल में भीषण आग लग गई। जिसके चार घंटे के बाद उसे बुझाया जा सका। आग पर काबू पाने के बाद वहां दो लाशें दिखाई दीं। जिसके बाद 30 लोगों को बाहर निकाला गया और 7 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हमले में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
यूक्रेन की मीडिया का दावा
वहीं, यूक्रेन की मीडिया का भी दावा है कि रूसी सेना ने राजधानी कीव, खारकीव और ओडेशा में बमबारी की है। ओडेशा पर छह क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं। खारकीव में हुए हमले में तीन पुल ढह गए हैं। कई इमारतें तबाह हो गईं हैं। ओडेशा में धमाकों की आवाज के बाद से ही लगातार एयर अलर्ट सायरन बज रहे हैं। जिससे लोग काफी डरे हुए हैं। वह किसी तरह सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचना चाहते हैं।
रूस ने गवर्नर के दावों को गलत बताया
वहीं, रशिया पर यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने आरोप लगयाा है कि आम नागरिकों को निशाना बनाकर रूस युद्ध अपराध कर रहा है। जबकि रूस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। बता दें कि दोनों देशे के बीच पिछले कई महीनों से चल रहे इस जंग में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं। कई शहर तबा हो गए हैं जबकि कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें-रूस ने ' डमी न्यूक्लियर मिसाइल अटैक' की प्रैक्टिस करके दुनियाभर को टेंशन दी, सबको 9 मई का इंतजार
इसे भी पढ़ें-न्यूज कवर करते समय देखा कुछ ऐसा कि कलम छोड़कर हथियार उठा लिए, युद्ध लड़ते हुए मारा गया ये जर्नलिस्ट