गुड बॉय माय लिटिल बॉय: अपनी मां की वर्दी पर सो रहे मासूम की तस्वीर ने लोगों को रुला दिया

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 5 मार्च को 10वां दिन है। इस भीषण लड़ाई ने सिर्फ यूक्रेनियों को नहीं रुलाया, दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। युद्ध की ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो इस त्रासदी की भयावहता को दिखा रही हैं। इस बच्ची की तस्वीर भी उनमें से एक है।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 5 मार्च को 10वां दिन है। इस भीषण लड़ाई ने सिर्फ यूक्रेनियों को नहीं रुलाया, दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। युद्ध की ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो इस त्रासदी की भयावहता को दिखा रही हैं। इस बच्ची की तस्वीर भी उनमें से एक है। 

Good bye my little boy: आशा है कि जीवित रहूंगी, तो तुमको दूसरी बार देखूंगी
सेना की वर्दी पर सो रही इस बच्ची की तस्वीर ने इंटरनेट की दुनिया को इमोशनल कर दिया है। यह तस्वीर 2 मार्च की सुबह 2.42 बजे twitter पर कोवाक सोरावा(Kovak Sorava) ने शेयर की थी। कोवाक यूक्रेनियन आर्मी में दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि यह उनका बच्चा है, जो सेना की वर्दी पर सो रहा है। इसमें कोवाक ने लिखा-अलविदा मेरे छोटे बॉय। आशा है कि जीवित रहूंगी, तो तुमको दूसरी बार देखूंगी। इस फोटो को 51 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इस तस्वीर ने लोगों को भावुक कर दिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Topless प्रदर्शनकारियों का ग्रुप Ukraine के समर्थन में उतरा, शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लिखवाया शांति संदेश

10 दिनों में इतना नुकसान
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 9166 जवानों को मार गिराया है और 251 टैंक को ध्वस्त कर दिए हैं। 939 हथियारों से लैस वाहन भी बर्बाद कर दिए। यूक्रेन की सेना ने रूस के 33 एयरक्राफ्ट, 37 हेलीकॉप्टर,  50 एमएलआरएस और 18 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया है। बुधवार को कहा गया था कि यूक्रेन में 498 रूसी सैनिक मिलिट्री ड्यूटी के दौरान मारे गए हैं और 1597 सैनिक घायल हुए हैं। यह आंकड़ा यूक्रेन ने दिया है। रूस अपने सैनिकों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं दे रहा। यूक्रेन में बड़ी संख्या में नागरिक और यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: फिर चर्चा में आई 1986 की चेरनोबिल न्यूक्लियर त्रासदी, पूरा शहर भूतिया बना दिया था

24 फरवरी से शुरू हुआ था युद्ध
बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं। रूस की बमबारी में यूक्रेन के 10 से ज्यादा शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी(united nations refugee agency) के अनुसार, एक हफ्ते में यूक्रेन से करीब 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर चले गए हैं। 

pic.twitter.com/Pkay40vnWI

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine Conflict: युद्ध के एक ये भी नायक, इन्हें धमाकों से डर नहीं लगता साहब; भूख से लगता है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी