यूक्रेन में तेजी से बिगड़ रही स्थित, अस्थाई तौर पर पोलैंड शिफ्ट हुई इंडियन एंबेसी

यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास को अस्थाई तौर पर पोलैंड शिफ्ट करने का फैसला किया है। सभी ऑपरेशन्स अस्थाई तौर पर अब पोलैंड से संचालित होंगे। 

कीव। रूस यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) का आज 18वां दिन है। यूक्रेन में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों में हमला तेज कर दिया है। यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास को अस्थाई तौर पर पोलैंड शिफ्ट करने का फैसला किया है। सभी ऑपरेशन्स अस्थाई तौर पर अब पोलैंड से संचालित होंगे। 

दक्षिणी यूक्रेनी शहर मायकोलायिव पर हवाई हमले में नौ लोग मारे गए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर विटाली किम ने एक ऑनलाइन बयान में यह जानकारी दी है। वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यूक्रेन में ल्वीव के बाहर एक सैन्य अड्डे पर हुए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए। यूक्रेन में डोनेट्स्क ओब्लास्ट में युद्धग्रस्त क्षेत्र से आम लोगों को निकाल रही एक ट्रेन हमले की चपेट में आ गई। स्लोवेन्स्क के उत्तर में ब्रुसिन स्टेशन के पास यह घटना हुई। हमले में ट्रेन कंडक्टर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

Latest Videos

यूक्रेन का कहना है कि मेलिटोपोल के बाद एक और शहर के मेयर का अपहरण हुआ है। जापोरीज्ज्या क्षेत्रीय राज्य प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि Dniprorudnoye के मेयर का अपहरण कर लिया गया है। इससे पहले मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण कर लिया गया था, जिससे बड़े विरोध प्रदर्शन हुए थे।

बेलारूस के मुर्दाघर रूसी सैनिकों के शवों से भरे 
दूसरी ओर स्थानीय लोगों के अनुसार बेलारूस के मुर्दाघर रूसी सैनिकों के शवों से भर गए हैं। यूक्रेन में मारे गए रूसी सैनिकों को ट्रक द्वारा मुर्दाघरों में लाया जा रहा है और फिर ट्रेन या विमान से रूस वापस भेजा जा रहा है। कीव इंडिपेंडेंट ने स्थानीय निवासियों के हवाले से यह खबर दी है। 

यह भी पढ़ें-  रूस यूक्रेन जंग के चलते 1582 आम लोगों की मौत, कब्रिस्तान में जगह पड़ी कम, सामूहिक कब्रों में दफनाए जा रहे शव

यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क के एयरबेस पर रूस ने हमला किया है। शहर के मेयर रुस्लान मार्टसिंकिव के अनुसार रूसी सेना ने इवानो-फ्रैंकिवस्क एयरबेस पर हमला किया। मार्टसिंकिव ने बताया कि हवाई अड्डे पर लगातार दूसरे दिन हमला किया गया। उन्होंने हवाईअड्डे के करीब रहने वालों से दूसरी जगह शरण लेने का आग्रह किया है। लवीव के ओब्लास्ट में सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर 8 मिसाइलें दागी गईं। लवीव क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार रूसी सेना ने ओब्लास्ट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर कम से कम आठ मिसाइलें दागीं।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के कई शहरों में रूस की एयर स्ट्राइक, खिड़कियों से दिखे हमले, कई शहरों में सुनी गई धमाकों की आवाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन