'ऑपरेशन गंगा' ने भारतीयों सहित बांग्लादेशी छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला,शेख हसीना बोलीं-'थैंक्यू मोदी'

यूक्रेन के पूर्वोत्तर क्षेत्र सुमी(City in Ukraine) में फंसे 700 भारतीय छात्रों को सुरक्षित कॉरिडोर खुलने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये छात्र यहां 13 दिनों से फंसे हुए थे। विदेश मंत्रालय का मानना है कि ल्वीव(Lviv) पहुचंने के बाद चिंताएं खत्म हो जाएंगी। बता दें कि इस मामले में PM मोदी ने पुतिन से बातचीत की थी। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 9 मार्च को 14वां दिन है।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यूक्रेन-पोलैंड पर मौजूद प्रशांत के मुताबिक यूक्रेन के पूर्वोत्तर क्षेत्र सुमी(City in Ukraine) में फंसे 700 भारतीय छात्रों को सुरक्षित कॉरिडोर खुलने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये छात्र यहां 13 दिनों से फंसे हुए थे। विदेश मंत्रालय का मानना है कि ल्वीव(Lviv) पहुचंने के बाद चिंताएं खत्म हो जाएंगी। बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की (Volodymyr Zelensky)से फोन पर बात की थी। इसके बाद यहां कुछ घंटों के लिए सीजफायर कर दिया गया था। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 9 मार्च को 14वां दिन है। 

ऑपरेशन गंगा के तहत बांग्लादेशी और अन्य देशों के स्टूडेंट़्स भी लाए गए
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने ऑपरेशन गंगा(Operation Gang) के तहत बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM Modi) को धन्यवाद कहा है। भारत ने अपने नागरिकों के साथ इस ऑपरेशन के जरिये 9 बांग्लादेशियों के अलावा नेपाल और ट्यूनेशियाई छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला है। इनमें एक पाकिस्तान की अस्मा शफीक भी रहीं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिखाई नरमी, बोले-हम NATO का सदस्यता नहीं लेना चाहते, पश्चिमी देश रूस से डरते

Russia Ukraine War: रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के जरिये आ रहे छात्र
इधर, भारतीय दूतावास के मुताबिक सुमी से भारतीय छात्रों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के बॉर्डर के जरिये भारत लाया जा रहा है। इस बीच यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में अब तक 12 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं। इसके साथ ही उसके 303 टैंक और 48 लड़ाकू विमान भी नष्ट हुए हैं। जेलेंस्की ने दावा किया पिछले 30 साल में रूस ने जितने एयरक्राफ्ट नहीं खोए, उतने पिछले 13 दिन में खोए हैं।

यह भी पढ़ें-गोलीबारी और बम धमाकों के बीच सैनिक प्रेमी कपल ने की शादी, 22 साल पुरानी है इनकी लवस्टोरी

सीजफायर के अगले दिन फिर हमले
इधर, रूस ने सीजफायर के अगले दिन यूक्रेन पर फिर से हमले तेज कर दिए हैं। अब निशाने पर सुमी शहर है। अब यहां के रिहायशी इलाकों पर मिसाइल और हवाई हमले हो रहे हैं। बीते दिन हुए हमले में यहां 21 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले यहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को भारतीय दूतावास की बसों से पोल्टावा लाया गया। इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय स्टूडेंट्स का रेस्क्यू मिशन लगभग पूरा हो गया है।

17400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है
भारतीय नागरिकों के बचाव व राहत के लिए, 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 7 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा बीते दिन 1314 भारतीयों को वापस लाया गया। इसके साथ ही, 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानों के शुरू होने के बाद से अब तक 17400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। 73 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा वापस  लाये गए भारतीयों की संख्या 15,206 हो गई है। 

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: 7 साल की पोती को आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मरते देख भी कुछ न कर सका दादा

14 दिन हो गए युद्ध को
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का 9 मार्च को 14वां दिन है। 24 फरवरी, 2022 इतिहास में एक विध्वंसक निर्णय के लिए जाना जाएगा। इसी दिन भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts