युद्ध के बीच खुशी की तलाश, डरकर कहीं चली गई थी ये बिल्ली, जब घर लौटी तो इमोशनल हो गई फैमिली

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 28 मई को 94 दिन हो गए हैं।  इस बीच रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। रूस ने केंद्रीय यूक्रेनी शहर दनिप्रो के अलावा लाइमैन या सिविएरोडोनेट्सक पर जबर्दस्त हमले किए।

वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 28 मई को 94 दिन हो गए हैं। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। रूस ने केंद्रीय यूक्रेनी शहर दनिप्रो के अलावा लाइमैन या सिविएरोडोनेट्सक पर जबर्दस्त हमले किए। दनिप्रो में रूसी सेना ने एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया। इसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए। रूस ने इस्कंदर मिसाइल से एक नेशनल गार्ड ट्रेनिंग सेंटर पर भी हमला किया गया। इसमें करीब 10 लोगों की मौत हुई है और 25-30 लोग घायल हुए हैं।

(इस तस्वीर में दिखाई दे रही बिल्ली कीव में एक बिल्डिंग के पास भटकती मिली थी। अब यह फिर से अपनी फैमिली में पहुंच गई है। बिल्ली मिलने के बाद खुशी जताता परिवार)

Latest Videos

यूक्रेन ने विफल किए 3 हवाई हमले
यूक्रेन की एयरफोर्स ने रूस के 3 हवाई टार्गेट और एक सामरिक ग्रुप( tactical group) को नष्ट कर दिया। यूक्रेनी एयरफोर्स के प्रवक्ता यूरी इग्नाट ने कहा कि रूसी सेना ने एक Su-35 फाइटर जेट, एक Ka-52 हेलीकॉप्टर और एक Orlan UAV खो दिया है। यूक्रेनी सेना ने पिछले 24 घंटों में एक रूसी सामरिक ग्रुप और उसके सैन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में साफ कहा कि रूस को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह लाइमैन या सिविएरोडोनेट्सक( Lyman or Sievierodonetsk ) के शहरों पर कब्जा कर लेगा, वे फिर से यूक्रेन के पास आ जाएंगे। डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने पहले कहा था कि डोनेट्स्क ओब्लास्ट में लाइमैन अधिक रूसी नियंत्रण में है, इसलिए हमें अपनी रक्षा बढ़ानी होगी, प्रतिरोध बढ़ाना होगा, तभी डोनबास फिर से यूक्रेन के पास होगा।

अमेरिका देगा मोबाइल रॉकेट लांचर
अमेरिका लंबी दूरी के मोबाइल रॉकेट लांचर(long-range mobile rocket launchers) यूक्रेन भेजेगा। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, बिडेन प्रशासन ने यूक्रेन को लंबी दूरी के कई लॉन्च रॉकेट सिस्टम भेजने की कथित तौर पर मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन की सेना द्वारा उपयोग किए जा रहे लांचरों की तुलना में ये मोबाइल लांचर बहुत अधिक दूर तक शूट कर सकते हैं।

यूक्रेन के लिए ड्रोन खरीदने फंड जुटाया
यूरोपियन देश लिथुआनिया( Lithuania) ने दो दिनों के भीतर यूक्रेन के लिए बायरकटार ड्रोन( Bayraktar drones) खरीदने के लिए 3.3 मिलियन यूरो का फंड जुटाया है। ये मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन या ड्रोन(Unmanned combat aerial vehicle) हैं। लिथुआनियाई टीवी प्रस्तोता एंड्रियस तापिना के अनुसार, फंडिंग के तहत प्रति मिनट लगभग 1,500 यूरो जुटाया गया। पूर्व लिथुआनियाई राष्ट्रपति दलिया ग्राइबॉस्काइट भी 25 मई को शुरू किए गए इस कैम्पैन में 5 मिलियन यूरो जुटाने के लिए शामिल हुए।

यह भी पढ़ें
Russia Ukraine War: भूखे-प्यासे भटकते डॉग्स को देखकर पसीजा इस बिजनेस वुमेन का दिल, पूरा होटल बना दिया शेल्टर
रूस और रूसियों के खिलाफ पश्चिमी देशों ने युद्ध छेड़ दिया है, हम अपने अभियान को आगे बढ़ाएंगे: सर्गेई लावरोव

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!