रूस से McDonald ने समेटा कारोबार ; लोगाें ने फ्रिज में स्टॉक किए बर्गर, 25 हजार रुपए तक पहुंची कीमत

Russia Ukraine conflict : रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच वहां के आर्थिक हालात बिगड़ रहे हैं। बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों पर इसका असर पड़ा है। अब McDonald ने भी अपनी दुकान यहां से समेट ली है। सिर्फ यही कंपनी नहीं, रूस से 50 से अधिक कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया है। 

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूसी हमलों (Russia ukraine war) का आज 19वां दिन है। फिलहाल युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है। यूरोपीय यूनियन और अमेरिका के प्रतिबंधों के बीच ग्लोबल कंपनियां अब रूस छोड़ने लगी हैं। तकरीबन 50 कंपनियां रूस छोड़ चुकी हैं। Volkswagen, Apple, IKEA, Microsoft, IBM, Shell, केएफसी, Porsche, Toyota, H&M आदि भी रूस से एग्जिट कर चुकी हैं या फिर करने वाली हैं। अब मैकडॉनल्ड (McDonalds) ने घोषणा की है कि वह रूस के सभ 847 आउटलेट्स बंद करने जा रही है। मैकडॉनल्ड की इस घोषणा के बाद रूस में लोगों ने उसके बर्गरों और अन्य फूड प्रोडक्ट्स का स्टॉक शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक मैकडॉनल्ड के ऐलान के बाद रूस में एक बर्गर का रेट 26 हजार रुपए तक पहुंच गया है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से इतना महंगा बिक रहा है।   

रूसी वेबसाइट बेच रहीं मैकडॉनल्ड के बर्गर  
मैकडॉनल्ड के कारोबार समेटने की घोषणा के बाद कुछ कंपनियों ने उसके फूड प्रोडक्ट्स का स्टॉक कर लिया है। रूस की वेबसाइट Avito मैकडॉनल्ड के बर्गर और अन्य खाद्य सामग्री ऑनलाइन बेच रही है। इस कंपनी ने McDonald के प्रोडक्ट्स की सेल लगाई है। एक बिग मैक बर्गर 4,000 रूबल्स (लगभग 2,300 रुपए) में बिक रहा है। तमाम लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने बर्गरों का स्टॉक कर लिया है। माना जा रहा है कि वे आपदा में अवसर की तरह मैकडॉनल्ड की बिक्री उसका कारोबार समेटने के बाद करेंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें Russia Ukraine War: घायल यौद्धाओं की हौसला अफजाई करने अस्पताल पहुंचे ज़ेलेंस्की, लड़ाई के 19 दिन

कर्मचारियों को वेतन देती रहेगी कंपनी 
मैकडॉनल्ड रूस में अपने आउटलेट फिर से कब खोलेगी, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। रूस में मैकडॉनल्ड आउटलेट्स में लगभग 62,000 लोग काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपने ऑपरेशन बंद करने के बावजूद कर्मचारियों को वेतन देती रहेगी।

रूस ने किया 180 विदेशी लड़ाकों को मारने का दावा
यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में जबर्दस्त लड़ाई चल रही है। अभी तक यह क्षेत्र 'सेफ हैवन' बना हुआ था। रविवार को रूसी सेना ने नाटो के सदस्य देश पोलैंड के बॉर्डर से 12 मील दूर यावोरिव में एक मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर क्रूज मिसाइलों से हमला किया। इसमें 35 लोग मारे गए, जबकि 134 घायल हुए। रूस का दावा है कि उसने इस हमले में 180 विदेशी लड़ाकों को मार गिराया है। उधर, सदर्न पोर्ट सिटी माएकोलेव में भी रूसी एयर स्ट्राइक में 9 नागरिक मारे गए। ऐसा रीजनल गवर्नर का कहना है। 
 
यह भी पढ़ें इस कारण कच्चा मांस खाती है ये अमेरिकन स्टार, डेली डाइट में शामिल है जंगली भैंसे का हार्ट और लिवर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi