- Home
- Viral
- इस कारण कच्चा मांस खाती है ये अमेरिकन स्टार, डेली डाइट में शामिल है जंगली भैंसे का हार्ट और लिवर
इस कारण कच्चा मांस खाती है ये अमेरिकन स्टार, डेली डाइट में शामिल है जंगली भैंसे का हार्ट और लिवर
- FB
- TW
- Linkdin
यह है फेमस सिंगर और एक्टर हेइडी मोंटाग, जो अमेरिकी रियलिटी टेलिविजन पर्सनैलिटी सिंगर और एक्टर है। इन दिनों यह स्टार काफी चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह बैग में कच्चा मांस रखकर उसे खाती हुई नजर आ रही हैं। इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
35 वर्षीय हेइडी बताती है कि वह पिछले कुछ समय से कच्चा मांस खा रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें फायदा होगा। दरअसल, पिछले साल अगस्त में एक सर्जरी के बाद उनका गर्भाशय पॉलिप्स निकाल दिया गया था। इसके बाद से वह अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए कच्चा मांस खा रही है।
हेइडी बताती है कि 'मेरा एक 4 साल का बेटा है और मेरे पति एक और बच्चा चाहते हैं। लेकिन पिछले कुछ डेढ़ साल से मैं प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो पाया। जिसके चलते मैंने कच्चा मांस खाने के बारे में विचार किया और इससे मुझे फायदा भी हो रहा है।'
यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया'
इतना ही नहीं प्रेग्नेंट होने के लिए हेइडी कई तरीके आप अपना चुकी है। लेकिन उससे उन्हें फायदा नहीं हुआ। उन्हें लगता है कि कच्चा मांस खाने से उनमें पोषक तत्वों की कमी दूर हो जाएगी और उनकी एनर्जी और सेक्सुअल पावर बढ़ेगी, जिससे वह जल्द ही प्रेग्नेंट हो सकती है।
हेइडी कच्चा मांस खाने की इतनी आदी है कि जब कभी वह बाहर जाती है, तो अपने बैग में एक पैकेट में कच्चे मांस को रखती हैं। जिसमें वह भैंस का हार्ट, बैल के अंडकोष, लिवर खाना पसंद करती है।
डॉक्टर्स का कहना है कि लिवर प्रोटीन , विटामिन बी, फोलेट और आयरन जैसे पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स होता है, जिससे प्रजनन क्षमता पर पॉजिटिव असर पड़ता है। लेकिन कच्चा मांस खाना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इससे हानिकारक बैक्टीरिया मरते नहीं है और कच्चा मांस खाने वाले इंसान के शरीर में जाकर गलत असर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, वायरल हुआ उनका यह वीडियो, सिद्धू देखकर खूब हंस रहे
इस कार्ड को बनवाने से कम ब्याज में मिलेगा 3 लाख तक का लोन, किसानों को ऐसे मिलेगा फायदा