'बहुत दर्दनाक है बच्चों की मौत, बम-बंदूक के बीच नहीं होती शांति की बात', पढ़ें रूस-यूक्रेन जंग पर पुतिन से क्या बोले मोदी

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई (Russia Ukraine war) पर व्लादिमीर पुतिन से नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों की मौत बहुत दर्द देती है। जंग के मैदान में शांति की बात नहीं होती।

 

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा (Narendra Modi Russia Visit) कर रहे हैं। मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने के साथ ही रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine war) पर भी बात की। हाल में रूस में हुए आतंकी हमलों की पीएम मोदी ने निंदा की।

नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा कि युद्ध, संघर्ष या आतंकी हमले में निर्दोष बच्चों की मौत बहुत दुख देती है। मोदी ने यह बयान यूक्रेन द्वारा रूस पर कीव में बच्चों के अस्पताल पर मिसाइल हमला करने के आरोप लगाने के एक दिन बाद दिया। क्रेमलिन में औपचारिक बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी और पुतिन आमने-सामने बैठे थे।

Latest Videos

 

 

नरेंद्र मोदी बोले-हर प्रकार के आतंकवाद की घोर निंदा करता हूं

नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा, "पिछले 40-50 साल से भारत आतंकवाद को झेल रहा है। आतंकवाद कितना भयानक होता है, कितना घिनौना होता है, वो हम 40 साल से भुगत रहे हैं। ऐसे में जब रूस में आतंकवादी घटनाएं घटीं, उसका दर्द कितना गहरा होता है, उसकी मैं कल्पना करता हूं। मैं हर प्रकार के आतंकवाद की घोर निंदा करता हूं।"

पीएम मोदी ने कहा, "लगभग ढाई दशक से मेरा रूस के साथ नाता रहा है। आपके साथ ही मेरा करीब-करीब ढाई दशक से नाता जुड़ा है। हम करीब 10 वर्षों में 17 बार मिले हैं। पिछले 25 साल में हमारी करीब 22 द्विपक्षीय बैठक हुई है। मॉस्को की यह मेरी छठी यात्रा है। यह अपने आप में हमारे संबंधों की गहराई दिखाता है।"

नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा पर है पूरे विश्व का ध्यान

नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम 25 साल से चल रहा है। 22 बार हम मिल चुके हैं, लेकिन शायद यह बैठक ऐसी है कि पूरे विश्व का ध्यान मेरी इस यात्रा पर केंद्रित हुआ है। पूरे विश्व में इस यात्रा के तरह-तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं। कल आपने मुझे अपने निवास स्थान पर बुलाया और एक सच्चे दोस्त के रूप में कल शाम हम करीब 4-5 घंटे तक साथ रहे, अनेक विषयों पर बातें की। मुझे खुशी हुई कि यूक्रेन के विषय में हम दोनों अपने-अपने विचार पर खुले मन से विस्तार से चर्चा कर पाए। बड़े आदर के साथ एक-दूसरे के विचारों को सुनने-समझने का प्रयास किया।"

उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि जी20 में भारत जी20 की सफलता के साथ-साथ ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर अपनी बातें रखता रहा है। उसके कारण स्वाभाविक रूप से आज ग्लोबल साउथ की दुनिया में शांति की जो आकांक्षा है, अपेक्षा है, उसको भी मैंने कल आपके सामने प्रस्तुत किया।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी-प्रेसिडेंट पुतिन के बीच शिखर वार्ता: भारत के किसानों को उर्वरक संकट नहीं होने देने पर रूस को दिया धन्यवाद

युद्ध के मैदान में शांति की बात सफल नहीं होती

पीएम मोदी ने कहा, “युद्ध, संघर्ष या आतंकवादी हमले हो, मानवता में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति जब जान हानि होती है तो बहुत पीड़ित होता है, लेकिन जब उसमें मासूम बच्चों का कत्ल होता है, मासूम बच्चों को मरते हुए देखते हैं तब हृदय छलनी हो जाता है। वो दर्द बहुत भयानक होता है। इस विषय में भी आपसे विस्तार से चर्चा हुई। एक मित्र के नाते मैंने हमेशा कहा है कि हमारी भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए शांति सबसे अधिक आवश्यक है, लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते। बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ताएं सफल नहीं होती हैं। हमने वार्ता के माध्यम से ही शांति के रास्ते अपनाने पर बात की।”

यह भी पढ़ें- रूसी सांस्कृतिक कलाकारों से मिले पीएम मोदी, पूछा- गरबा के लिए कितनी प्रैक्टिस की?

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News