Russia ukraine war : यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रॉकेट अटैक, 30 की मौत, 100 से अधिक घायल

24 फरवरी से यूक्रेन पर जारी रूसी हमले रुक नहीं रहे हैं। शुक्रवार को रूस ने एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट अटैक किया। इस हमले में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। रेलवे कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। 

कीव। यूक्रेन के क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रॉकेट अटैक किया गया। खबरों के मुताबिक यहां दो बार रॉकेट हमले किए गए, जिनमें कम से कम 30 लोग मारे गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

सुरक्षित जगहों के लिए निकल रहे हैं लोग
गौरतलब है कि पूर्वी यूक्रेन के लोग युद्धग्रस्त इलाकों से बचने के लिए सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं। इसी के तहत वे क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन (kramatorsk railway station missile attack) पर पहुंचे थे। लेकिन तभी रूस ने रॉकेट हमला कर दिया। खबरों के मुताबिक स्टेट रेलवे कंपनी ने भी रूस द्वारा रॉकेट हमले की पुष्टि की है। यह वही स्टेशन है, जहां से स्थानीय नागरिक अन्य सुरक्षित रेलवे स्टेशनों की तरफ जा रहे थे। रेलवे कंपनी के मुताबिक 30 की मौत के साथ ही इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

रेस्क्यू के दौरान गरजीं रूसी मिसाइलों ने किया तबाह
युद्धग्रस्त यूक्रेन के Donetsk में तमाम नागरिक फंसे हुए हैं। यूक्रेन की सेना और सरकार दोनों इन्हें सुरक्षित निकालने में लगी है, लेकिन बड़ी आबादी और हमलों के बीच रेस्क्यू करने में मुश्किल आ रही है। बताया जाता है कि आज इसी ऑपरेशन के दौरान रूस के रॉकेट रेलवे स्टेशन पर गिरे। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस पर युद्ध अपराध का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई थी।  

Latest Videos

मारियुपोल और बुचा की तस्वीरों ने डराया 



रूसी सेना द्वारा मारियुपोल और बुचा में नरसंहार की तस्वीरों ने पहले से दुनिया काे दहला रखा है। मारियुपोल में ही करीब 5 हजार लोगों के मारे जाने की सूचना है। बुचा में भी पूरा इलाका कब्रगाह में तब्दील हो चुका है। घर खंडहर बने हैं। इंटरनेट, पानी, बिजली की आपूर्ति जैसी सभी व्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं। बूचा में भी 400 से अधिक शव मिल चुके हैं, जिनमें से 100 से ज्यादा की पहचान हाे चुकी है। यहां पालतू मवेशियों की संख्या भी काफी अधिक है। 

यह भी पढ़ें 
पाकिस्तान का हो रहा था गरीबी में आटा गीला, इमरान खान की बीवी की इस सहेली ने 9 मंथ में जमा कर लिए 249,650 USD
Russia Ukraine War: तो क्या बुका में नरसंहार फेक था? युद्ध का 44वां दिन और कई सनसनीखेज खुलासे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा