युद्ध के दौरान भी टैटू आर्टिस्ट का 'धंधा' खूब चल रहा, एक इमोशनल अपील ने किया यह असर, पढ़िए पूरा मामला

Published : Jun 14, 2022, 11:03 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 02:55 PM IST
युद्ध के दौरान भी टैटू आर्टिस्ट का 'धंधा' खूब चल रहा, एक इमोशनल अपील ने किया यह असर, पढ़िए पूरा मामला

सार

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 14 जून को 112 दिन हो गए हैं। कहा जा रहा है कि युद्ध में अब तक यूक्रेन के 12000 लोग मारे गए हैं। जगह-जगह कब्रें बनी हुई हैं। इस बीच यूक्रेनी सेना और देश की मदद के लिए पैसा जुटाने लोग कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं। पढ़िए अब तक का अपडेट...

वर्ल्ड न्यूज. ये दो तस्वीरें कीव टैटू आर्टिस्ट की हैं, जिन्होंने अपने आर्ट के जरिये यूक्रेनी सेना के लिए 400,400 डालर जुटाए हैं। पहली तस्वीर 18 साल क यूलिया की है। उन्होंने कहा-लोग इस देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं। क्या आपको लगता है कि मुझे कुछ घंटों का काम देने में कोई आपत्ति है? रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 14 जून को 112 दिन हो गए हैं। कहा जा रहा है कि युद्ध में अब तक यूक्रेन के 12000 लोग मारे गए हैं। जगह-जगह कब्रें बनी हुई हैं। कीव ओब्लास्ट के पुलिस चीफ एंड्री नीबितोव ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि यूक्रेन के बाहर इलाके कीव के पास जंगलों से 7 शव बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि वे नागरिक थे जिन्हें रूसी सेना ने इलाके पर कब्जा करने के दौरान मार डाला था। शव कीव से लगभग 30 किलोमीटर पश्चिम में बुकान्स्की जिले के मायरोत्स्के गांव के पास पाए गए। पढ़िए अब तक का अपडेट...

स्कोल्ज़ ने किया और अधिक हथियारों का वादा
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि बर्लिन यूक्रेन को अपनी सैन्य सहायता का विस्तार करने एक्स्ट्रा हथियारों सप्लाई करने का इरादा रखता है। स्कोल्ज़ ने 13 जून को बर्लिन में मीडिया से कहा, "इस महत्वपूर्ण फेज में हम अपने समर्थन को बढ़ा रहे हैं। हम यूक्रेन को एक एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम और आर्टिलरी डिटेक्शन राडार देंगे।

रूस के कई हमले नाकाम 
इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार के  हवाले से अमेरिकी थिंक टैंक ने 13 जून को बताया कि रूसी सेना ने पोपसना, बखमुट, इज़ियम और स्लोवियास्क शहरों के पास कई हमले किए, जो नाकाम रहे। हालांकि रूस अपने बलों को मजबूत करने के लिए अनप्रिपेयर्ड वालिंटियर्स और रिजर्व यूनिट्स को तैनात करना जारी रखे हुए है। थिंक टैंक ने बताया कि रूसी बलों ने 12 जून को रूस दिवस ​​के लिए अस्थायी रूप से कब्जे वाले मेलिटोपोल और बर्डियनस्क में "आतंकवादी गतिविधि का मंचन किया।

यूक्रेन सेना ने किया रूस के बड़े नुकसान का दावा
इधर, यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ ने 14 जून को कहा कि रूसी सेना ने मायकोलाइव और खेरसॉन में हेलीकॉप्टर के माध्यम से यूक्रेनी ठिकानों पर हमले किए। हालांकि यूक्रेनी सेना के जवाबी हमले ने उन्हें पीछे हटा दिया। यूक्रेन की सेना ने 28 रूसी सैनिकों को मारने और रूसी सैन्य उपकरणों की दस यूनिट को नष्ट करने का दावा किया है। यूक्रेन की सेना ने रूस के पूर्वी यूक्रेन में 1 फ्यूल, 2 गोला-बारूद डिपो को नष्ट कर दिया। यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड ईस्ट ने 13 जून को कहा कि उसने 48 रूसी सैनिकों को मार डाला और एक मानव रहित हवाई वाहन, दो आर्टिलरी ट्रैक्टर, एक पैदल सेना से लड़ने वाला वाहन, दो मोर्टार और सैन्य उपकरण नष्ट कर दिए।

राजद्रोह के 700 से अधिक मामले ओपन किए
युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन ने राजद्रोह के 700 से अधिक मामले ओपन किए हैं। दर्ज किए गए आपराधिक मामलों में से लगभग 400 अन्य लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसीज को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी Ukrinform ने इंटरनल अफेयर्स के फर्स्ट डिप्टी मिनिस्टर येवेन येनिन के हवाले ये यह जानकारी दी।कथित तौर पर सबसे अधिक संदिग्ध मामले लुहान्स्क और कीव विस्फोटों से जुड़े हैं, जो क्रमशः 162 और 155 हैं।

यह भी पढ़ें
15 साल का यह लड़का उड़ा रहा था ड्रोन, तभी देखा कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, रूस को उठाना पड़ा भारी नुकसान
Shocking Video:ये पाकिस्तान है, धरने पर बैठीं महिलाओं को भी पुलिस ने घसीट-घसीटकर पीटा, दनादन मारे डंडे

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ