
वर्ल्ड न्यूज। यूक्रेन और रूस के बीच अब तक जंग जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर रुक-रुक कर हमले करते रहते हैं। अब यूक्रेन ने रूस पर मिसाइलें दाग कर तबाही मचा दी है। यूक्रेनी सेना ने पश्चिमी रूस में हमला कर सेम नदी पर बने तीन पुलों को ध्वस्त कर दिया। यहां कीव की घुसपैठ मंगलवार को बढ़ गई है। यूक्रेन भले ही रूसी क्षेत्र पर अपनी सफलता को लेकर खुश है लेकिन पूर्वी यूक्रेन में रूसी दबदबा कायम है और वह पोक्रोव्स्क शहर पर कब्जा करने के लिए तैयारी कर रहा है। इस हमले के बाद रूस बौखलाया हुआ है और बड़ा कदम उठाने की सोच रहा है।
रूसी सेना को फंसाने का जाल
यूक्रेन सेम नदी के पुल को ध्वस्त कर रूसी सेना के लिए जाल बुन रहा है। कुर्स्क में सेम नदी पर तीन पुलों के ध्वस्त होने के बाद यूक्रेनी एडवांस्ड और यूक्रेन बॉर्डर के बीच में रूसी सेना को फंसाया जा सकता है। यूक्रेन कुर्स्क में घुसपैठ पर रूसी सेना की गतिविधन को कम करने के लिए 6 अगस्त से अभियान चला रखा है। रूसी सेना को अपन सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह से एक्टिव नहीं होने दे रहा है।
पढ़ें दुनिया का सबसे बड़ा देश है रूस, जानें इसके बारे में 10 रोचक बातें
रूसी इंटेलिजेंस ने की हमले की पुष्टि
रूसी मिलिट्री इंटेलिजेंस ने यूक्रेन हमले की पुष्टि की है। कहा है हमले में सेम नदी पर बना एक पुल पूरी तरह नष्ट हो गया है जबकि दो अन्य पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। रूस की इनवेस्टीगेशन कमेटी के सदस्य ने वीडियो में कहा है कि करीज गांव में कई भवनों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ रॉकेट और हथियारों का प्रयोग कर गोलीबारी की गई थी।
रूसी ब्लॉगर और टेलीग्राम चैनलों का भी ये दावा
रूस और यूक्रेन की पल-पल की रिपोर्ट रखी जा रही है। रूसी सेना के ब्लॉगर व्लादिमीर रोमानोव और यूरी पोडाल्याक समेत युद्ध का समर्थन करने वाले कई हाई प्रोफाइल टेलीग्राम चैनल ने दावा किया है कि सेम नदी पर तीसरे पुल को निशाना बनाया गया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।