तुर्की में बट लिफ्ट सर्जरी के दौरान महिला की मौत, शव से गायब मिला दिल-दिमाग

यूके की केडेल ब्राउन की मौत तुर्की में बट लिफ्ट सर्जरी के दौरान हो गई थी। उसके शव से दिल व दिमाग का बड़ा हिस्सा और अन्य अंग गायब थे।

वर्ल्ड डेस्क। यूके की 38 साल की महिला केडेल ब्राउन की तुर्की में कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान मौत हो गई। वह बट लिफ्ट सर्जरी कराने गई थी। शव से दिल, दिमाग और दूसरे अंग गायब मिले।

ब्राउन ने हॉस्पिटल से 5,400 पाउंड में "mummy MOT" पैकेज लिया था। इसमें उसकी ब्राजीलियन बट लिफ्ट, टमी टक और ब्रेस्ट बड़ा करने की सर्जरी होनी थी। उसे उम्मीद थी कि सर्जरी उसके जीवन को बदल देगी। वह दो बच्चों की मां थी। वह 26 मार्च 2024 की सुबह इस्तांबुल में क्लिनिक एक्सपर्ट की सर्जरी से बाहर नहीं आ सकीं।

Latest Videos

मृतका की बहन ने क्लिनिक को बताया कसाई की दुकान

ITV के साथ इंटरव्यू में ब्राउन की 40 साल की बहन लीन ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करने वाले क्लिनिक को कसाई की दुकान बताया। उसने दावा किया कि उसकी बहन की मौत के बाद उसे नकदी से भरा लिफाफा और अगली फ्लाइट से घर जाने के लिए टिकट दी गई।

लीन ने बताया कि उसकी बहन सर्जरी के लिए बहुत उत्साहित थी। वह बहुत खुश थी। बस तुर्की पहुंचकर सर्जरी कराना चाहती थी। सर्जरी के 10 घंटे बाद लीन को खबर मिली की उसकी बहन नहीं रही। इससे पहले लीन ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों से कई बार पूछा था कि वह कब आ रही है। इसपर जवाब मिला था कि वह जल्द बाहर आएगी।

शव से गायब था ब्रेन का बड़ा हिस्सा

लीन ने दावा किया कि उसे केडेल के शव को देखने नहीं दिया गया। अगले दिन उसे घर लौटने के लिए हवाई अड्डे पर वापस भेज दिया गया। मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार लीन ने बताया कि जब केडेल का शव ब्रिटेन लौटा तो उसके ब्रेन, फेफड़े और हृदय के बड़े हिस्से गायब थे।

लीन ने कहा, "जब उन्होंने उसका शव लौटाया तो उसके दिल और आंतों के टुकड़े रख लिए। इससे मौत का कारण पता चल सकता है, लेकिन हम नहीं जान पाएंगे। उन्होंने सहयोग नहीं किया।"

यह भी पढ़ें- गाजा में इजरायली सेना को मिले 6 बंधकों के शव, बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया शोक

दूसरी ओर क्लिनिक के प्रवक्ता ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी। केडेल की मौत सर्जरी से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई थी। संभव है मौत फैट द्वारा रक्त वाहिका को बंद करने के कारण हुई। इस तरह की सर्जरी में यह जोखिम रहता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts